ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर वायरल हुई भाजपा की दूसरी लिस्ट! पार्टी ने कही ये बड़ी बात - दूसरी सूची का बड़ी बेसब्री से इंतजार

Rajasthan Assembly Election 2023, भाजपा के 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया. हालांकि, पार्टी के संज्ञान में मामले के आते ही सूची का खंडन किया गया और सूची को फेक बताया गया.

Rajasthan Election 2023
वायरल भाजपा की दूसरी लिस्ट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 7:11 AM IST

जयपुर. भाजपा की पहली सूची के बाद सभी दूसरी सूची का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर 9 प्रत्याशियों के नामों की एक सूची अचानक वायरल हो गई, जिसको लेकर प्रदेश भर में हड़कंप मच गया. हालांकि, पार्टी की ओर से वायरल सूची का खंडन किया गया और इसे फेक करार दिया गया. दरअसल, बुधवार शाम को कुछ वाट्सएप ग्रुप में भाजपा की एक ऐसी सूची जारी हुई, जो पहली सूची की हूबहू थी. उसमें लिखा था कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर, 2023 को संपन्न हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

वायरल लिस्ट में थे ये नाम : केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शाहपुरा से मनीष यादव, सिविल लाइंस से रेखा राठौड़, सरदारपुरा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीकर से आशीष तिवाड़ी, चौमूं से रामलाल शर्मा, सांगानेर से डॉ. अरुण चतुर्वेदी, बगरू से कांटा सोनवाल, डीडवाना से ओम दास और शिव से रविंद भाटी के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

Rajasthan Election 2023
सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा की दूसरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : सिंधी समाज ने भी दिखाई शक्ति, राजनीतिक दलों से टिकटों में मांगा 10 फीसदी कोटा

पार्टी ने किया खंडन : वहीं, इस लिस्ट के सार्वजनिक होने के बाद एकदम से हड़कंप मच गया. भाजपा कार्यकर्ता और राजनीति से जुड़े लोग इसे एक-दूसरे को शेयर करने लगे. वहीं, कई मीडिया ग्रुप्स में भी यह लिस्ट शेयर की गई. हालांकि, जब इस वायरल लिस्ट की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत ने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ से संपर्क किया तो उन्होंने इसका खंडन किया. वहीं, कहा गया कि जो सूची वायरल हो रही है, वो अधिकृत नहीं है.

जयपुर. भाजपा की पहली सूची के बाद सभी दूसरी सूची का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर 9 प्रत्याशियों के नामों की एक सूची अचानक वायरल हो गई, जिसको लेकर प्रदेश भर में हड़कंप मच गया. हालांकि, पार्टी की ओर से वायरल सूची का खंडन किया गया और इसे फेक करार दिया गया. दरअसल, बुधवार शाम को कुछ वाट्सएप ग्रुप में भाजपा की एक ऐसी सूची जारी हुई, जो पहली सूची की हूबहू थी. उसमें लिखा था कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर, 2023 को संपन्न हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

वायरल लिस्ट में थे ये नाम : केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शाहपुरा से मनीष यादव, सिविल लाइंस से रेखा राठौड़, सरदारपुरा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीकर से आशीष तिवाड़ी, चौमूं से रामलाल शर्मा, सांगानेर से डॉ. अरुण चतुर्वेदी, बगरू से कांटा सोनवाल, डीडवाना से ओम दास और शिव से रविंद भाटी के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

Rajasthan Election 2023
सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा की दूसरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : सिंधी समाज ने भी दिखाई शक्ति, राजनीतिक दलों से टिकटों में मांगा 10 फीसदी कोटा

पार्टी ने किया खंडन : वहीं, इस लिस्ट के सार्वजनिक होने के बाद एकदम से हड़कंप मच गया. भाजपा कार्यकर्ता और राजनीति से जुड़े लोग इसे एक-दूसरे को शेयर करने लगे. वहीं, कई मीडिया ग्रुप्स में भी यह लिस्ट शेयर की गई. हालांकि, जब इस वायरल लिस्ट की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत ने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ से संपर्क किया तो उन्होंने इसका खंडन किया. वहीं, कहा गया कि जो सूची वायरल हो रही है, वो अधिकृत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.