कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव में कोटा की सांगोद सीट से भारतीय जनता पार्टी ने हीरालाल नागर को प्रत्याशी बनाया है. नागर एक बार इस सीट से पहले जीत भी चुके हैं और विधायक रहे हैं. हालांकि उन्हें इस सीट पर दो बार हार का भी सामना करना पड़ा है.
हीरालाल नागर ने ईटीवी भारत से हुई विशेष बातचीत में जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि सांगोद सीट से विधायक रहे कांग्रेस के पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर को हार का डर सता रहा है, इसलिए वे इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और मैदान छोड़कर भागना पड़ रहा है. वह कह रहे हैं की उम्र ज्यादा होने के चलते हुए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्हें पता चल गया कि उनकी जीत यहां से नहीं होगी, इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
पढ़ें: शेखावत के सामने चुनाव लड़ें गहलोत, बिरला को दें धारीवाल चुनौतीः भरत सिंह
सांगोद सीट पर कांग्रेस के दबदबे पर यह बोले नागर: सांगोद सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, बीते तीन चुनाव में दो बार कांग्रेस जीती है. इस पर नागर ने साफ इनकार किया. साथ ही कहा कि साल 2008 में चुनाव 9000 के आसपास वोट से जरूर हारे थे, लेकिन तब लोगों ने जातीय समीकरण का गलत उपयोग किया था. इसी के चलते उनकी हार हुई थी. दूसरी बार 2013 में 19000 से ज्यादा वोटो से जीते थे. साथ ही तीसरी बार 2018 के चुनाव में महज 1800 के आसपास वोट से हारे थे.
उनका कहना है कि इस चुनाव में भी हमारे खिलाफ लोगों को जातिगत गफलत में रखा है. इसीलिए हम चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार बड़े अंतर से हम जीत दर्ज करेंगे. हमारे साथ बीते चुनाव में जो लोग छूट गए थे, अब वह भी परेशान होकर वापस लौटे हैं. हमारा साथ सभी लोग दे रहे और जीत के अंतर को हम बहुत बढ़ा देंगे.
पढ़ें: नहर संचालन और टेंडर का अधिकार जयपुर में बैठे लाट साहब को देने से बढ़ा भ्रष्टाचारः भरत सिंह
खेत तक रास्ता और पानी के साथ हर घर जल को बनाएंगे अभियान: हीरालाल नागर में तीन प्राथमिकताएं भी अपनी इस चुनाव में बताई हैं. जिसमें पहली प्राथमिकता परवन सिंचाई परियोजना का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचना है. उनका कहना है कि दो लाख से ज्यादा हेक्टेयर एरिया में यह पानी पहुंचाना था और किसानों, जनता को फायदा नहीं हुआ है. वह आगे जाकर जनता को राहत दिलाएंगे. दूसरा मुद्दा जल जीवन मिशन का है. जिसके जरिए हर घर नल से जल व पहुंचाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र ने 27000 करोड़ रुपए की राशि राजस्थान को दे दी थी, लेकिन इन्होंने कम राजस्थान में हर घर नल से जल का नहीं करवाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 20000 करोड़ के टेंडर में गड़बड़झाले की कोशिश कांग्रेस के नेताओं ने की.
सांगोद में भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर झूठे मुकदमे लादे: हीरालाल नगर में कहा कि बीते शासन में भाजपा कार्यकर्ताओं पर काफी अत्याचार कांग्रेस नेताओं के इशारे पर हुए। उन्होंने विधायक भरत सिंह कुंदनपुर पर हमला करते हुए कहा कि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बिना कारण मुकदमे लाद दिए. यहां तक की भाजपा समर्थित सरपंच थे, उनको भी फर्जी मुकदमे बना बनाकर जेल भेजा गया. यहां तक की भाजपा कार्यकर्ताओं के वीसीआर भरी गई.
हीरालाल का दावा युवाओं का आक्रोश सरकार के खिलाफ: हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में आम आदमी से लेकर किसान, युवा, मजदूर और महिलाएं सभी त्रस्त रहे हैं. युवा और बेरोजगारों ने पेपर लीक का दंश झेला है. युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे. जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश है. जनता कांग्रेस के नेताओं को हराकर घर भेजने की तैयार में बैठी है.