ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : भारत नवनिर्माण पार्टी का JJP में विलय, दुष्यंत चौटाला बोले- प्रदेश में बदलाव के लिए नए-नए साथी पार्टी से जुड़ रहे - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में भारत नवनिर्माण पार्टी सहित अन्य संगठनों ने जननायक जनता पार्टी में विलय करने की घोषणा की. शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया

Bharat Navnirman Party merged with JJP
भारत नवनिर्माण पार्टी का JJP में विलय
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 11:35 PM IST

जयपुर. जननायक जनता पार्टी को राजस्थान में कामयाबी मिली है. शनिवार को जयपुर में जेजेपी की नीतियों में विश्वास जताते हुए भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़, राष्ट्रीय सलाहकार राजेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राज और अन्य नेताओं ने अपने संगठन के साथ अपनी पार्टी का जेजेपी में विलय करने की घोषणा की. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव के लिए निरंतर नए-नए साथी पार्टी से जुड़ रहे हैं और राजस्थान में जेजेपी को मजबूती मिल रही है.

जेजेपी की मजबूती के लिए काम करेंगे : भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने कहा कि वे जेजेपी की नीतियों और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल हुए हैं. उनकी ओर से किसानों के हित में उठाए जा रहे ऐतिहासिक कदमों से वे खासा प्रभावित हुए हैं. वे अब राजस्थान में जेजेपी की मजबूती के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं.

पढे़ं. Rajasthan assembly Election 2023 : हरियाणा के डिप्टी सीएम बोले- राजस्थान में परिवर्तन का ताला जेजेपी की चाबी खोलेगी

ये हुए जेजेपी में शामिल : जेजेपी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक स्व. रामधन चौधरी के पुत्र रामनारायण सहारण, हरिराम कड़वासरा आदि शामिल हैं. इससे पहले भी कई नेता पार्टी से जुड़े हैं. जिसमें पूर्व विधायक मनीराम सियाग, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह आदि शामिल हैं.

जयपुर. जननायक जनता पार्टी को राजस्थान में कामयाबी मिली है. शनिवार को जयपुर में जेजेपी की नीतियों में विश्वास जताते हुए भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़, राष्ट्रीय सलाहकार राजेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राज और अन्य नेताओं ने अपने संगठन के साथ अपनी पार्टी का जेजेपी में विलय करने की घोषणा की. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव के लिए निरंतर नए-नए साथी पार्टी से जुड़ रहे हैं और राजस्थान में जेजेपी को मजबूती मिल रही है.

जेजेपी की मजबूती के लिए काम करेंगे : भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने कहा कि वे जेजेपी की नीतियों और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल हुए हैं. उनकी ओर से किसानों के हित में उठाए जा रहे ऐतिहासिक कदमों से वे खासा प्रभावित हुए हैं. वे अब राजस्थान में जेजेपी की मजबूती के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं.

पढे़ं. Rajasthan assembly Election 2023 : हरियाणा के डिप्टी सीएम बोले- राजस्थान में परिवर्तन का ताला जेजेपी की चाबी खोलेगी

ये हुए जेजेपी में शामिल : जेजेपी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक स्व. रामधन चौधरी के पुत्र रामनारायण सहारण, हरिराम कड़वासरा आदि शामिल हैं. इससे पहले भी कई नेता पार्टी से जुड़े हैं. जिसमें पूर्व विधायक मनीराम सियाग, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह आदि शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.