जयपुर. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए. 7 उम्मीदवारों ने गंगानगर, गढ़ी, भीलवाड़ा, नोखा चौरासी, बहरोड और बानसूर विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1-1 नामांकन पत्र, जबकि घाटोल विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए.
राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हुई. सोमवार को जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा उनके शपथ पत्र आमजन की सूचना के लिए निर्वाचन विभाग की वेबसाइट और निर्वाचन विभाग के केवाईसी-ईसीआई एप पर उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, नामांकन प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी हुई. इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों सहित दूसरे महत्वपूर्ण कार्यालयों के बाहर लोक सूचना चस्पा की गई.
पढे़ं. Rajasthan assembly Election 2023 : नामांकन के लिए कौन सा दिन और समय रहेगा शुभ, जानिए यहां...
9 नवम्बर तक नामांकन ले सकते हैं वापस : उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. इससे एक दिन पहले 5 नवम्बर रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे. ऐसे में अब नामांकन के लिए 6 दिन ही बचे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होकर होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी. 7 नवम्बर को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी, जबकि कैंडिडेट के पास 9 नवम्बर तक नामांकन वापस लेने का समय है.
उम्मीदवार को जमा करानी होगी जमानत राशि : गुप्ता ने ये भी बताया कि नामांकन दाखिल करते समय सामान्य वर्ग से आने वाले कैंडिडेट को 10 हजार रुपए और एसटी-एससी कैंडिडेट को 5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करानी होगी. अभ्यर्थियों को नामांकन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज (जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए और बी, शपथ पत्र) साथ लाना होगा. यदि कैंडिडेट जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है वहां का वोटर नहीं है तो कैंडिडेट को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट की प्रति या फिर संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी. बता दें कि पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 दिसम्बर को होगी.