जयपुर. राजस्थान एसीबी की जयपुर यूनिट ने राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने मंगलवार को जयपुर और उदयपुर में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दलाल को गिरफ्तार किया है. पदोन्नति के बाद ट्रांसफर नहीं करने की एवज में प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से रिश्वत ली जा रही थी. एसीबी ने आरोपियों को रिश्वत लेते-देते दबोचा है. एसीबी की टीम आरोपियों की आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है.
एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर टीम ने जयपुर और उदयपुर में तीन स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की है. एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता कुंज बिहारी गुप्ता को दलाल कल्पवन व्यास के माध्यम से 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः Kota ACB Action: बारां में महिला सरपंच और पति 8000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं, एसीबी ने उदयपुर से सहायक अभियंता विपिन कुमार और अधिशासी अभियंता जीनन जैन को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक सूचना मिली थी कि सहायक अभियंता जीनन जैन की पदोन्नति अधिशासी अभियंता के पद पर होने के बाद उसका ट्रांसफर उदयपुर से बाहर नहीं करने की एवज रिश्वत मांगने की संभावना है. प्राप्त सूचना में अधिशासी अभियंता कुंज बिहारी गुप्ता की ओर से दलाल कल्पवन व्यास और सहायक अभियंता विपिन कुमार चौहान के माध्यम से रिश्वत की लेनदेन होने की संभवना जताई गई थी.
सूचनाओं का सत्यापन करने के बाद विशेष अनुसंधान यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एसीबी टीम के स्पेक्टर रघुवीर शरण शर्मा के साथ विभिन्न टीमों ने जयपुर और उदयपुर में कार्रवाई की. आरोपियों को 1.25 लाख की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दलाल कल्पवन व्यास आरोपी जीनन जैन से 2 लाख रुपये रिश्वत के रूप में उदयपुर से लेकर आया था. एसीबी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.