ETV Bharat / state

सिपाही को घूस की रकम के साथ ACB ने धर दबोचा, केस से नाम हटाने के लिए ली थी 3000 की रिश्वत - acb action in Jaipur

परिवाद में से नाम हटाने के लिए तीन हजार रुपए की घूस लेते राजधानी जयपुर के ज्योति नगर थाने के एक कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. उसके आवास और अन्य ठिकानों परएसीबी की टीमें तलाशी ले रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 1:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ज्योति नगर थाने के एक कांस्टेबल को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. एक परिवाद में से नाम हटाने के लिए वह परिवादी से तीन हजार रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहा था. आज जैसे ही परिवादी ने उसे रिश्वत की रकम दी. घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपी सिपाही से पूछताछ में जुटी है. उसके जयपुर और भरतपुर जिले के मुडियासाद गांव स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें सर्च की कार्रवाई कर रही है.

एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एक परिवाद से नाम हटाने के एवज में ज्योति नगर थाने का कांस्टेबल सुबे सिंह जाटव परिवादी से तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगकर उसे लगातार परेशान कर रहा था. इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी. एसीबी के एएसपी राजपाल गोदारा के निर्देशन में उसकी शिकायत का सत्यापन किया गया तो शिकायत सही पाई गई. इस पर एसीबी ने आज परिवादी को घूस की रकम कांस्टेबल सुबे सिंह जाटव को देने के लिए भेजा. जैसे ही उसने परिवादी से रिश्वत की रकम ली. घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया और घूस की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के उप अधीक्षक अभिषेक पारीक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आवास और ठिकानों पर चल रही सर्च की कार्रवाई : एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि ज्योति नगर थाने का कांस्टेबल सूबे सिंह जाटव मूलतः भरतपुर जिले के मुडियासाद गांव का रहने वाला है. जयपुर में आगरा रोड पर स्थित चाणक्यपुरी क्षेत्र में रहता है. उसके जयपुर और मुडियासाद स्थित घर सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. उससे पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

जयपुर. राजधानी जयपुर के ज्योति नगर थाने के एक कांस्टेबल को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. एक परिवाद में से नाम हटाने के लिए वह परिवादी से तीन हजार रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहा था. आज जैसे ही परिवादी ने उसे रिश्वत की रकम दी. घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपी सिपाही से पूछताछ में जुटी है. उसके जयपुर और भरतपुर जिले के मुडियासाद गांव स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें सर्च की कार्रवाई कर रही है.

एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एक परिवाद से नाम हटाने के एवज में ज्योति नगर थाने का कांस्टेबल सुबे सिंह जाटव परिवादी से तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगकर उसे लगातार परेशान कर रहा था. इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी. एसीबी के एएसपी राजपाल गोदारा के निर्देशन में उसकी शिकायत का सत्यापन किया गया तो शिकायत सही पाई गई. इस पर एसीबी ने आज परिवादी को घूस की रकम कांस्टेबल सुबे सिंह जाटव को देने के लिए भेजा. जैसे ही उसने परिवादी से रिश्वत की रकम ली. घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया और घूस की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के उप अधीक्षक अभिषेक पारीक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आवास और ठिकानों पर चल रही सर्च की कार्रवाई : एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि ज्योति नगर थाने का कांस्टेबल सूबे सिंह जाटव मूलतः भरतपुर जिले के मुडियासाद गांव का रहने वाला है. जयपुर में आगरा रोड पर स्थित चाणक्यपुरी क्षेत्र में रहता है. उसके जयपुर और मुडियासाद स्थित घर सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. उससे पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

Last Updated : Jun 14, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.