जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में रेलवे में यात्री भार को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए 6 रेलगाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी के साथ जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान स्थाई डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
इन ट्रेनों में की अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी-
- गाड़ी संख्या 19027 /19028 बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनल से 6 अप्रैल से 25 मई तक और जम्मूतवी से 8 अप्रैल से 27 मई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22949/ 22950 बांद्रा टर्मिनल-दिल्ली सराय- बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनल से 3 अप्रैल से 29 मई तक और दिल्ली सराय से 4 अप्रैल से 30 मई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19573 /19574 ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 1 अप्रैल से 27 मई तक और जयपुर से 2 अप्रैल से 28 मई तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22915 /22916 बांद्रा टर्मिनल-हिसार-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस में 28 मई तक 1 सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22931/ 22932 बांद्रा टर्मिनल-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनल से 5 अप्रैल से 31 मई तक और जैसलमेर से 6 अप्रैल से 1 जून तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22933 /22934 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस में 28 मई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 12181 /12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में जबलपुर से 2 अप्रैल से और अजमेर से 3 अप्रैल से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.