जयपुर. रेलवे ने यात्रियों को त्योहारी सीजन पर दीपावली का तोहफा दिया है. आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर्व पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 6 होली-डे स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
अजमेर-बांद्रा टर्मिनल-अजमेर, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर, जयपुर-बांद्रा टर्मिनल-जयपुर, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर, उदयपुर-बीकानेर-उदयपुर और भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा. त्योहारी सीजन पर रेलवे पर यात्रियों का भार ज्यादा बढ़ जाता है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
दीपावली की छुट्टियों में अपने घर जाने वाले यात्री महीनों पहले से ही एडवांस टिकट बुकिंग करवा देते. जिससे यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी लंबी हो जाती है और यात्रियों को अपने टिकट कंफर्म होने का इंतजार रहता है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
स्पेशल रेल सेवाएं
1. अजमेर-बांद्रा टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक अजमेर से हर रविवार को 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 4:45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक बांद्रा टर्मिनल से हर सोमवार को 6:15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को 4:10 बजे अजमेर पहुंचेगी.
2. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09623 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक अजमेर से हर शनिवार को 16:00 बजे रवाना होकर 23:45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09624 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर रविवार को 1:45 बजे रवाना होकर 9:40 बजे अजमेर पहुंचेगी.
पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल और कोलकाता-जयपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी
3. जयपुर-बांद्रा टर्मिनल-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल
गाड़ी संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक हर बुधवार को जयपुर से 8:10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 4:45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक हर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनल से 6:15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 3:10 बजे जयपुर पहुंचेगी.
4. जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को जयपुर से 7:35 बजे रवाना होकर 13:20 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09732 दिल्ली कैंट जयपुर स्पेशल 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली कैंट से 15:00 बजे रवाना होकर 20:40 बजे जयपुर पहुंचेगी.
पढ़ें- अजमेर में सफाईकर्मी भर्ती-2012 मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने कमेटी को पुन: जांच के दिए आदेश
5. उदयपुर-बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09677 उदयपुर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक उदयपुर से हर बुधवार को 18:43 बजे रवाना होकर गुरुवार को 9:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09678 बीकानेर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक बीकानेर से हर गुरुवार को 13:25 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 3:55 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
6. भगत की कोठी (जोधपुर)- बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी (जोधपुर) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा-गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक भगत की कोठी से हर रविवार और बुधवार को 15:15 बजे रवाना होकर हर सोमवार और गुरुवार को 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04818 बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी (जोधपुर) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बांद्रा टर्मिनल से हर सोमवार और गुरुवार को 13:05 बजे रवाना होकर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 8:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.