जयपुर. रेलवे ने साल 2024 तक माल यातायात को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए रेलवे ने जोनल और मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलमेंट यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि माल यातायात दोगुना करके अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे अपने कार्य प्रणाली में बदलाव कर रहा है.
पढ़ें: COVID-19: बीते 24 घंटों में 500 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 22,563 पर
इसके लिए जोनल और मंडल स्तर पर स्थापित रेलवे का बिजनेस डेवलमेंट यूनिट व्यवसायिकों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे के आकर्षक योजनाओं की जानकारी देगा. व्यापार और उद्योग जगत से प्राप्त किसी भी प्रस्ताव का तत्काल क्षेत्रीय स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा. अन्य जोनल रेलवे और रेलवे बोर्ड से अगर आवश्यक हो तो तुरंत सहायता मांगी जाएगी. बोर्ड स्तर पर स्थापित बिजनेस डेवलमेंट यूनिट ऐसे प्रस्तावों पर एक सप्ताह में निर्णय लेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे पर मुख्यालय के साथ ही जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर मंडलों में बिजनेस डेवलमेंट यूनिट का गठन किया गया है. इस यूनिट में परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग, यांत्रिक विभाग, इंजीनियरिंग विभाग और वित्त विभाग से एक-एक सीनियर अधिकारी सहित 5 अधिकारी शामिल होंगे. मुख्यालय स्तर पर मुख्य माल यातायात प्रबंधक हिरेश मीना और मंडल स्तर पर सीनियर मंडल परिचालन प्रबंधक इन यूनिटों में समन्वयक का कार्य करेंगे.
पढ़ें: झालावाड़: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बता दें कि कोरोना काल के दौरान भी रेलवे की ओर से आमजन की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. मालगाड़ियों के द्वारा आवश्यक सामग्री की पूरे देश में आपूर्ति की जा रही है. रेलवे कर्मचारी इस संकट के समय में अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रहे हैं.