साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से अपील की गई की जल्द-जल्द आतंकवादियो को सबख सिखाया जाए.
गौरतलब है कि कश्मीर के पुलवामा में होने वाले आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है. जिसके बाद पूरे देश में जगह जगह पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. रेलवे जंक्शन पर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉई यूनियन की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए आतंकी हमले को लेकर जंक्शन पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान यूनियन कार्यकर्ताओं की ओर से शहीदों के नाम के नारे लगाए गए. शहीदों की शहादत के लिए सरकार से अपील भी कि गई कि सरकार जल्द से जल्द पाकिस्तान को सबक सिखाए.