जयपुर. रेलवे की ओर से इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इंडर लॉकिंग कार्य के प्रभाव के चलते कई जगह रेल यातायात प्रभावित रहा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने इनको लेकर समय सारणी जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कौनसी ट्रेन प्रभावित हुई और कौनसी ट्रेने प्रभावित रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 54633, सिरसा-लुधियाना सवारी गाड़ी जो 8 अगस्त को निर्धारित समय से लेट प्रस्थान करेगी. तो वही जबलपुर स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर, अजमेर- कोटा स्टेशनों के बीच रदद् है.
वहीं ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी से अजमेर तक लुधियाना-/धुरी-झाखल-रोहतक-अस्थल बोहर-रेवाड़ी के बीच मार्ग परिवर्तित है. साथ ही गाड़ी संख्या 19717 जयपुर-चंडीगढ़ से रोहतक-पानीपत-कुरुक्षेत्र-अम्बाला के बीच और गाड़ी संख्या 19718 चण्डीगढ़-जयपुर से अम्बाला-कुरुक्षेत्र-पानीपत-रोहतक के मध्य मार्गवर्तित रहा.ऐसे में कई रेलवे स्टेशनो के बीच हुए मार्गवर्तित से यात्रियों को भी परेशानी हुई. तो वही आगे भी 8 अगस्त को गाड़ी संख्या 54633 में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.