जयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 5 महीने का समय बचा है. एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 'महंगाई राहत कैंपों' के जरिए कांग्रेस के चुनावी अभियान का नेतृत्व कर रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ज्यादा आक्रामक तरीके से चुनाव अभियान में लगी है क्योंकि पीएम मोदी और अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान में लगातार दोरे हो रहे हैं. भाजपा में यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने चुनाव की कमान अभी से संभाल ली है. यही कारण है कि अब इन तीनों नेताओं की काट के तौर पर राजस्थान कांग्रेस ने भी राहुल गांधी को राजस्थान आकर कांग्रेस के चुनाव अभियान को धार देने की अपील की है. यदि सब कुछ सही रहा तो राहुल गांधी राजस्थान में जुलाई के तीसरे सप्ताह में चुनावी आगाज करते दिखाई देंगे.
55 हजार पदाधिकारियों की क्लास के साथ राहुल करेंगे चुनावी रण का आगाज : राजस्थान में राहुल गांधी जुलाई के तीसरे सप्ताह में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करेंंगे. हालांकि राहुल गांधी अपने पहले चरण के दौरे में आमजन के साथ नहीं बल्कि कांग्रेस के उन 55,000 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारियों को चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. जिनके हवाले इस बार राजस्थान कांग्रेस का चुनाव अभियान होगा. राजस्थान कांग्रेस ने जो प्रस्ताव एआईसीसी को दिए हैं, उसके अनुसार राजस्थान कांग्रेस के 2200 मंडल अध्यक्ष, 51 हजार बूथ अध्यक्ष और 400 ब्लॉक अध्यक्षों का एक सम्मेलन राजस्थान कांग्रेस करवाना चाहती है. इसी सम्मेलन के जरिए कांग्रेस पार्टी चाहती है कि कांग्रेस के चुनावी अभियान में पसीना बहाने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों को राहुल गांधी संबोधित करें. उन्हें चुनाव में कैसे एकजुट होकर जीत दर्ज करानी है उसका मंत्र भी बताएं.
1 सप्ताह में 16 ब्लॉक अध्यक्ष, 300 मंडल अध्यक्ष और 20,000 से ज्यादा बूथ अध्यक्ष की होगी नियुक्ति : राजस्थान कांग्रेस ने राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को बुलाने के लिए कार्यक्रम दे दिया है. अब उन्हें इस कार्यक्रम के लिए खााली पदों पर नियुक्तियां भी करनी होगी. राजस्थान में अभी 400 ब्लॉक में से 16 ब्लॉक अध्यक्ष, 2200 मंडल अध्यक्षों में से 300 मंडल अध्यक्ष और 51000 बूथ अध्यक्षों में से बचे हुए करीब 20,000 बूथ अध्यक्ष बनाने शेष हैं. जिसके लिए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को कांग्रेस हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है. उनकी नियुक्ति भी आगामी 1 सप्ताह में कर ली जाएगी. हालांकि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कब होगी इसके लिए तारीखें देने का क्रम अभी जारी है.
पढ़ें KC Venugopal Big Claim : राजस्थान में सब सामान्य, भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे चुनाव