जयपुर. लोकसभा में बहाली के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी पहली जनसभा बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासियों के बीच करेंगे. हालांकि इससे पहले राहुल गांधी संसद में अपनी बात रखेंगे और लोकसभा की कार्रवाई में अपनी बात रख सीधे उदयपुर पहुंचेंगे. उदयपुर से राहुल गांधी 3 बजे मानगढ़ धाम पहुंचेंगे, जहां उनकी जनसभा रखी गई है. राहुल गांधी आधिकारिक रूप से आज आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे.
बता दें कि आदिवासी बेल्ट और खास तौर पर मानगढ़ धाम पूरे देश के आदिवासियों के लिए आस्था का केंद्र है. ऐसे में न केवल राजस्थान बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव पर भी राहुल गांधी के दौरे का असर होगा. जो संदेश आदिवासियों के लिए राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम से देंगे उसका सीधा असर आगामी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव पर भी पड़ेगा.
मुख्यमंत्री गहलोत भी 40 दिन बाद जयपुर के बाहर जाएंगे : राहुल गांधी के बांसवाड़ा दौरे का तो कांग्रेस पार्टी में इंतजार हो ही रहा है, लेकिन इसके साथ ही पैरों में चोट के चलते मुख्यमंत्री आवास से ही अपना काम निपटा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आज करीब 40 दिनों के बाद जनता के बीच होंगेे. बीते 5 अगस्त को ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के उद्घाटन को छोड़ दिया जाए तो सीएम गहलोत 29 जून के बाद जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर नहीं निकले हैं. हालांकि मुख्यमंत्री आवास से ही उन्होंने अपनी कई योजनाएं बीते डेढ़ माह में शुरू की है, लेकिन पैरों में चोट की वजह से महंगाई राहत कैंप के जरिए एक के बाद एक दौरे कर रहे गहलोत की जनसभाओं पर ब्रेक लग गया. आज मुख्यमंत्री गहलोत भी करीब डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद जनता के बीच होंगे, क्योंकि आज आदिवासी दिवस है. कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता राहुल गांधी का दौरा आदिवासियों के बीच है. इसलिए उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदिवासियों के लिए भी कोई ऐसा तोहफा लेकर जाएंगे जिसकी घोषणा वह राहुल गांधी के सामने ही करेंगे.
पढ़ें Rahul Gandhi Rajasthan visit : राहुल गांधी आज आ रहै हैं मानगढ़ धाम, बीजेपी ने उठाए ये सवाल