जयपुर. राहुल गांधी ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के तहत 17 दिन बिताए. यहां पर छोटे-बड़े हर कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की और उनकी बात सुनी. साथ ही आम लोगों से साथ भी वक्त बिताया. वहीं, अब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा (Bharat Jodo Yatra in Haryana) में प्रवेश कर चुकी है. अलवर जिले के बॉर्डर पर पड़ोसी राज्य के नूह में इस दौरान एक सभा आयोजित की गई. जहां राजस्थान में यात्रा को लेकर गुजारे वक्त पर राहुल गांधी ने आभार जताते हुए ट्वीट भी किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की मीठी बोली का जिक्र किया, तो फौलादी जिगर का हवाला भी दिया.
कांग्रेस नेता का ट्वीट: राहुल गांधी ने लिखा, 'वीरों की भूमि म्हारा राजस्थान पर मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए मैं तहे दिल से राजस्थान के लोगों का आभार जताता हूं.' उन्होंने अपने अभिवादन में राजस्थान के लिए राम राम सा कहते हुए संबोधित भी किया और राहुल गांधी के इस ट्वीट को बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रीट्वीट किया.
-
मीठी बोली और फ़ौलादी जिगर - ये है वीरों की भूमि, म्हारा राजस्थान!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत जोड़ो यात्रा को अद्वितीय सम्मान और समर्थन देने के लिए सभी प्रदेशवासियों को मेरा दिल से धन्यवाद। राम राम सा। pic.twitter.com/vtDJ3rHlEI
">मीठी बोली और फ़ौलादी जिगर - ये है वीरों की भूमि, म्हारा राजस्थान!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2022
भारत जोड़ो यात्रा को अद्वितीय सम्मान और समर्थन देने के लिए सभी प्रदेशवासियों को मेरा दिल से धन्यवाद। राम राम सा। pic.twitter.com/vtDJ3rHlEIमीठी बोली और फ़ौलादी जिगर - ये है वीरों की भूमि, म्हारा राजस्थान!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2022
भारत जोड़ो यात्रा को अद्वितीय सम्मान और समर्थन देने के लिए सभी प्रदेशवासियों को मेरा दिल से धन्यवाद। राम राम सा। pic.twitter.com/vtDJ3rHlEI
नेताओं के नाम पैगाम, भाषण कम दे: हरियाणा में फ्लाइट राजस्व सेरेमनी के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Haryana) ने राजस्थान में मिले अब तक के अनुभव पर जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा का सफर सुबह 6 बजे शुरू करते हैं और दिन भर में 7 से 8 घंटे पैदल चलते हैं. राहुल गांधी ने सभी दलों की बात करते हुए कहा कि आज के दौर में नेताओं और जनता के बीच खाई बन गई है और यह बात सब पर लागू होती है.
ये भी पढ़ें: देश हित में रद्द की जाए भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी से मनसुख मंडाविया की अपील
जनता की बात सुनने की जरूरत: राहुल गांधी ने कहा कि आम तौर पर नेता सोचते हैं कि जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं है और वह अपनी ही बात रखते हुए घंटों लंबे भाषण भी देते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए इस प्रथा को बदलने की कोशिश की है. हम दिन भर लोगों के बीच बिताने के बाद 15 मिनट भाषण देते हैं. उन्होंने अपने इस कदम को देश की राजनीति के लिए विजन के रूप में पेश करने के बात कही.
बता दें कि स्पीच सभा के बाद हरियाणा में एक मंच पर फोटो खिंचवाने की होड़ के बीच राहुल गांधी का नाराजगी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के मकसद पर ही सवाल खड़े किए थे. इस तस्वीर में राहुल गांधी अपने नजदीक एक नेता के सेल्फी लेने से नाराज होकर उनका हाथ झटकते हुए नजर आ रहे हैं.