जयपुर. मुख्यमंत्री की जन सुनवाई में हजारों की तादाद में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे है. राजस्थान में जब से मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई शुरू हुई है. उसके बाद से लगातार बड़ी तादाद में इस जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री बीते 2 सप्ताह से जन सुनवाई नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में सोमवार को 2 सप्ताह बाद हो रही जन सुनवाई में हजारों की तादाद में लोग जन सुनवाई में पहुंचे. हालात यह थी की मुख्यमंत्री आवास के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी. इस जन सुनवाई में लोग हर तरीके की समस्या मुख्यमंत्री के पास लेकर पहुंचे हैं.
पढ़ेंः जयपुर: गैस सिलेंडर चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
इससे पहले हुई मुख्यमंत्री की जन सुनवाई में 6 हजार से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री के पास अपनी पीड़ा रखी थी. सोमवार को हो रही जन सुनवाई में उम्मीद है कि यह आंकड़ा इससे दोगुना हो सकता है.