ETV Bharat / state

Right to Health Bill: मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद अब चिकित्सकों ने 15 दिन आंदोलन को किया स्थगित - 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित

पिछले कई दिनों से प्रदेश में जारी निजी चिकित्सकों और अस्पतालों का राइट टू हेल्थ बिल का विरोध 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है.

Protest of Right to health bill postponed for 15 days after meeting with CM
Right to Health Bill: मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद अब चिकित्सकों ने 15 दिन आंदोलन को किया स्थगित
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:31 PM IST

जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आंदोलनरत चिकित्सकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. गुरुवार को चिकित्सकों ने सीएम अशोक गहलोत से मिले थे. सीएम से मुलाकात के बाद चिकित्सक संगठनों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय किया है.

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हमारी वार्ता हुई थी और मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया था कि हमारी जो भी मांगे हैं उन पर विचार किया जाएगा. जिसके बाद चिकित्सक संगठनों ने एक बैठक आयोजित की और फिलहाल 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है. चिकित्सकों के इस आंदोलन के तहत बीते 2 सप्ताह से अधिक समय तक प्रदेश के निजी अस्पतालों ने सभी तरह की सरकारी योजनाओं का बहिष्कार कर दिया था. लेकिन अब आगामी 15 दिनों तक चिरंजीवी, आरजीएचएस समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को निजी अस्पताल में मिल सकेगा.

पढ़ें: Chiranjeevi Yojana: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध हुआ तेज, निजी अस्पतालों ने चिरंजीवी के एमओयू रोके

चिकित्सक संगठनों का कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमें आश्वासन दिया था कि चिकित्सक संगठनों की जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा और इस बिल को लेकर जो गतिरोध बन रहा है, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीएम के आश्वासन के बाद ये निर्णय किया गया है. बता दें कि चिकित्सकों के आंदोलन के चलते अस्पतालों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि निजी अस्पताल चिरंजीवी योजना के एमओयू को नवीनीकृत करवा सकते हैं.

जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आंदोलनरत चिकित्सकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. गुरुवार को चिकित्सकों ने सीएम अशोक गहलोत से मिले थे. सीएम से मुलाकात के बाद चिकित्सक संगठनों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय किया है.

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि बीते दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हमारी वार्ता हुई थी और मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया था कि हमारी जो भी मांगे हैं उन पर विचार किया जाएगा. जिसके बाद चिकित्सक संगठनों ने एक बैठक आयोजित की और फिलहाल 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है. चिकित्सकों के इस आंदोलन के तहत बीते 2 सप्ताह से अधिक समय तक प्रदेश के निजी अस्पतालों ने सभी तरह की सरकारी योजनाओं का बहिष्कार कर दिया था. लेकिन अब आगामी 15 दिनों तक चिरंजीवी, आरजीएचएस समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को निजी अस्पताल में मिल सकेगा.

पढ़ें: Chiranjeevi Yojana: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध हुआ तेज, निजी अस्पतालों ने चिरंजीवी के एमओयू रोके

चिकित्सक संगठनों का कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमें आश्वासन दिया था कि चिकित्सक संगठनों की जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा और इस बिल को लेकर जो गतिरोध बन रहा है, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीएम के आश्वासन के बाद ये निर्णय किया गया है. बता दें कि चिकित्सकों के आंदोलन के चलते अस्पतालों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि निजी अस्पताल चिरंजीवी योजना के एमओयू को नवीनीकृत करवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.