जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान के विरोध में शुक्रवार को राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सड़क पर उतर प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान आक्रोशित भाजपाइयों ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगने की बात (BJP Minority Morcha demonstrated) कही. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि वो खड़गे के राजस्थान दौरे के दौरान भी विरोध करेंगे और उन्हें प्रदेश में घुसने नहीं देंगे.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के प्रदेश अध्यक्ष एम. सादिक खान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले भोपाल में खड़गे ने विवादित बयान दिया था. खड़गे ने कहा था कि अगर बकरीद में बचेंगे तभी तो मोहर्रम में नाचेंगे. सादिक ने कहा कि खड़गे के इस बयान से मुस्लिम समाज खुद को अपमानित महसूस कर रहा है.
ऐसे में हम उन्हें यह बताना चाहते कि मोहर्रम नाचने का नहीं, बल्कि हमारे धर्म में शहादत का त्यौहार है. इस दिन हम हमारे अल्लाह के नवासे की शहादत को मातम के रूप में मनाते हैं. सादिक ने आगे कहा कि अक्सर भाजपा को सांप्रदायिकता के मुद्दे पर कटघरे में खड़ी करने वाली कांग्रेस को इस बार भी खुलकर सामने आना चाहिए.
राजस्थान आने पर होगा विरोध: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना बयान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनका बयान पूरे अल्पसंख्यक समुदाय को विचलित व आक्रोशित करने वाला है. ऐसे में यह आक्रोश तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक कि खड़गे माफी नहीं मांग लेते.
ये है पूरा मामला: दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी अध्यक्ष चुनाव से पहले भोपाल में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान यह बातें कही थी. उन्होंने कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के अगले उम्मीदवार पर सवाल पूछे जाने पर कहा था कि हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दीजिए. वहीं, उनके इस बयान की खूब चर्चा हुई और अब बयान पर सियासी बवाल मचा है.