जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में प्रॉपर्टी कारोबारी गणेश जाट पर फायरिंग कर उसकी गाड़ी लूटने और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले सामने आया है कि गणेश के साथ रुपए के लेनदेन के विवाद के चलते भावेश सुमेरिया ने हिसार के गैंगस्टर सुरेश ढंढोरिया को अपने साथ मिलाकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
इस मामले में पुलिस ने वारदात के मुख्य सूत्रधार सांगानेर इलाके के निवासी भावेश सुमेरिया और उसके तीन साथियों बासड़ी जोगियान निवासी अंतिम सेन, कुलदीप सिंह राजावत और भवानी सिंह राजावत को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हिसार के गैंगस्टर सुरेश ढंढोरिया, उसके साथी परवीन, अरुण शर्मा और आसिफ उर्फ आशीष की पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें : प्रॉपर्टी कारोबारी को गोली मारकर कार लूटने का मामला, कार छोड़कर भागे बदमाश...अब ये बड़ी बात आई सामने
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गणेश जाट व उसके साथियों को बंधक बनाकर मारपीट करने, गणेश जाट को गोली मारकर कार लूटने और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में अनुसंधान में सामने आया था कि उसकी भावेश से रुपए के लेनदेन को लेकर रंजिश थी. पुलिस ने भावेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हिसार निवासी गैंगस्टर सुरेश ढंढोरिया को अपने साथ लेकर इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.
5 लाख रुपए ब्याज पर लिए, फॉर्च्यूनर रखी गिरवी : भावेश से पूछताछ में सामने आया है कि उसने गणेश जाट से 5 लाख रुपए उधार लिए थे और अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी व कागजात गिरवी रखे थे. तय समय पर जब उसने रुपए नहीं लौटाए तो गणेश और उसके बीच कहासुनी हो गई. इस बीच गणेश ने ज्यादा ब्याज की डिमांड की थी. भावेश ने उसे 7 जुलाई को पूरा पैसा वापस देने का भरोसा दिया, लेकिन इससे पहले सुरेश के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया.
एक करोड़ फिरौती में 50-50 फीसदी हिस्सेदारी : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश विश्नोई ने बताया कि भावेश ने सुरेश के साथ मिलकर गणेश से एक करोड़ रुपए की फिरौती वसूल करने की साजिश रची थी. इसी साजिश के तहत भावेश ने अपने साथी अंतिम उर्फ गोलू सेन, कुलदीप सिंह और भवानी सिंह उर्फ बिट्टू को साथ लगाकर सुरेश से गणेश जाट की रेकी करवाई.
वारदात वाले दिन ये सभी गणेश की दुकान के पास पहुंचे, लेकिन वहां तीन और लोग बैठे थे. इसलिए आधा घंटे तक उनके निकलने का इंतजार किया. लेकिन जब वे नहीं निकले तो सुरेश ढंढोरिया और उसके साथी आसिफ व अरुण शर्मा दुकान में घुस गए और मारपीट कर गणेश से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.