जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को गांव का बजट यानी पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के अनुदान मांगों पर विचार एवं मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही आज बाकी के बचे हुए सभी विभागों के आय और व्यय अनुमान 2023-24 मुखबंद का प्रयोग कर मतदान के लिए विधानसभा में प्रस्तुत की जाएगी. आज विधानसभा में 11 बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी जिसमें गृह, शिक्षा, स्वायत्त शासन, जल संसाधन, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता, ऊर्जा, उच्च शिक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
इसके साथ ही सामान्य प्रशासन, कला- साहित्य- संस्कृति एवं पुरातत्व, विधि एवं विधिक कार्य, वन, परिवहन ,युवा मामले एवं खेल विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब भी सरकार के मंत्री देंगे. प्रश्नकाल के बाद दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में रखे जाएंगे जिनमें उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ राजस्थानी भाषा को राज्य की राजभाषा बनाने एवं तृतीय भाषा के रूप में इसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में जोड़ने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
पढ़ें. Rajasthan Vidhan sabha : संयम लोढ़ा का मंत्री धारीवाल से सवाल- बताएं आपका क्या याराना है भाजपा से ?
वहीं भाजपा विधायक कालीचरण सराफ जयपुर से निकलने वाले खुले नाले में कचरा तथा अपशिष्ट डाले जाने के कारण हो रही परेशानी के संबंध में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके बाद सदन में मांग संख्या 52 पंचायती राज विभाग और मांग संख्या 53 ग्रामीण विकास विभाग के अनुदान की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा. इसके साथ ही जो विभाग बाकी बच गए हैं उन सभी विभागों के आय-व्यय अनुमान 2023 की मांगों को मुख बंद का प्रयोग कर उनके लिए मतदान किया जाएगा. इसके बाद राजस्थान विधानसभा में विधायी कार्य के तौर पर राजस्थान विनियोग विधेयक 2023 रखा जाएगा.