ETV Bharat / state

Doctor Assaulted in Jaipur : घटना के विरोध में बंद रहीं इमरजेंसी सेवाएं, आरोपियों की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान - Rajasthan Hindi news

जयपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटना के विरोध में शनिवार को प्राइवेट चिकित्सकों का हड़ताल रहा. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है.

Strike against Assault on Doctor
Strike against Assault on Doctor
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2023, 10:31 PM IST

जयपुर. निजी हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में शनिवार को 400 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद रहीं. वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. इसी क्रम में रविवार को सुबह 11 बजे जेएमए से मोतीडूंगरी गणेश मंदिर तक रैली निकाली जाएगी.

जयपुर के जेएलएन रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक सीनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में शनिवार को शहर के सभी प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया. अस्पतालों में मुख्य द्वार पर ही नोटिस चस्पा कर मरीजों को शनिवार को चिकित्सा सेवाएं बंद होने की जानकारी दी गई. ऐसे में मरीजों ने एसएमएस और दूसरे सरकारी अस्पतालों का रुख किया.

पढ़ें. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर्स और छात्रों ने किया कार्य बहिष्कार, मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी

आरोपियों की गिरफ्तारी तक हड़ताल : प्राइवेट हॉस्पिटल्स सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय कपूर ने बताया कि आए दिन अलग-अलग अस्पताल से डॉक्टर्स के साथ मारपीट के मामले सामने आते हैं. ऐसे मामलों में जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस प्रकरणों पर नकेल नहीं कसेगी. इस प्रकरण में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट-2008 की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही. ऐसे में सर्वसम्मति से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है. बता दें कि निजी अस्पताल में झुंझुनू निवासी एक व्यक्ति के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था. साथ ही यह विवाद मारपीट तक जा पहुंचा था.

जयपुर. निजी हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में शनिवार को 400 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद रहीं. वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. इसी क्रम में रविवार को सुबह 11 बजे जेएमए से मोतीडूंगरी गणेश मंदिर तक रैली निकाली जाएगी.

जयपुर के जेएलएन रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक सीनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में शनिवार को शहर के सभी प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया. अस्पतालों में मुख्य द्वार पर ही नोटिस चस्पा कर मरीजों को शनिवार को चिकित्सा सेवाएं बंद होने की जानकारी दी गई. ऐसे में मरीजों ने एसएमएस और दूसरे सरकारी अस्पतालों का रुख किया.

पढ़ें. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर्स और छात्रों ने किया कार्य बहिष्कार, मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी

आरोपियों की गिरफ्तारी तक हड़ताल : प्राइवेट हॉस्पिटल्स सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय कपूर ने बताया कि आए दिन अलग-अलग अस्पताल से डॉक्टर्स के साथ मारपीट के मामले सामने आते हैं. ऐसे मामलों में जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस प्रकरणों पर नकेल नहीं कसेगी. इस प्रकरण में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट-2008 की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही. ऐसे में सर्वसम्मति से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है. बता दें कि निजी अस्पताल में झुंझुनू निवासी एक व्यक्ति के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था. साथ ही यह विवाद मारपीट तक जा पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.