जयपुर. राजस्थान की जयपुर मंडी में खाद्य तेलों में तेजी रहने से सोमवार को सरसों की कीमतों में उछाल देखने को मिला, जबकि अन्य जिंसों के भाव (PRICES OF FRUITS GRAINS PULSE) स्थिर रहे. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 50 रुपए क्विंटल तेज रहा. कोटा सोया रिफाइंड तेल में 150 रुपए क्विंटल की तेजी रही. कारोबार कमजोर रहने से अनाज, चना व दाल-दलहन और चीनी के भाव पूर्व स्तर पर टिके रहे.
अनाज : गेहूं मिल डिलीवरी 2570-2580, मक्का 2000-2300, बाजरा 1900-2000, ज्वार 2250-2350, जौ लूज 2900-3000 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़-चीनी : चीनी 3790-4020, गुड़ 3500-3600 रुपए प्रति क्विंटल.
पढ़ें : सरस डेयरी ने गोल्ड दूध की दरों में की बढ़ोतरी, अब 2 रुपये बढ़े दाम, नई दरें आज से लागू
दाल-दलहन : मूंग 7000-7500, मोठ 6000-6200, चौला 6500-7000, उड़द 6500-7000, चना 4850-5050, मूंग मोगर 8200-9000, मूंग छिलका 7000-8000, उड़द मोगर 8500-10000, अरहर दाल 9000-11000 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन : सरसों 7100 7105, सरसों कच्ची घाणी तेल 14800, कांडला पोर्ट पाम 10250, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 13900, कोटा सोया रिफाइंड 14200, मूंगफली तेल बीकानेर 16200 रुपए प्रति क्विंटल.
सब्जियों के दाम स्थिर