ETV Bharat / state

कांग्रेस के पार्षदों और महापौर से मिलेंगे प्रदेश प्रभारी अजय माकन

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 3:56 PM IST

राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन 17 नवंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. माकन बिरला सभागार में होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन में कांग्रेस के पार्षदों और महापौर से मिलेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन आने वाले पंचायत और निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

jaipur news, rajasthan news
कांग्रेस सम्मेलन में शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी अजय माकन

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन 17 नवम्बर को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. मंगलवार 17 नवंबर को कांग्रेस की ओर से बिरला सभागार में कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें हाल ही संपन्न हुए जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों के जीते हुए कांग्रेस पार्षदों और महापौर को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रियों, कांग्रेस के विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, निवर्तमान जिला अध्यक्षों, सांसदों, सांसद प्रत्याशियों, प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष और महासचिव भी बुलाए गए हैं.

जयपुर के बिड़ला ऑडिटिरियम में कांग्रेस सम्मेलन की तैयारी

पार्षदों-महापौर के साथ संवाद, नजर परिषद चुनावों पर

कार्यक्रम के जरिए सभी छह निगमों के पार्षदों से सीधा संवाद किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में जीत के लिए विशेष कार्ययोजना पर भी बात होगी. शहर के बिरला ऑडिटोरियम होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशेष सावधानी भी बरती जा रही है. कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन हो सके इसके लिए ऑडिटोरियम की आधी कुर्सियों को ही इस्तेमाल किया जाएगा. बाकी कुर्सियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाली छोड़ा जाएगा.

पढ़ें- विधायकों की चली तो अपनों को ही बना दिया प्रधान और जिला प्रमुख का दावेदार

शहर के परफोर्मेंस के आधार पर कांग्रेस करेगी गांवों का रुख

प्रदेश प्रभारी अजय माकन इससे पहले सितंबर महीने में राजस्थान दौरे पर आए थे. तब उन्होंने प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ ही जयपुर और अजमेर संभाग के नेताओं के साथ फीडबैक लिया था. कहा जा रहा है कि मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस के नेताओं को यह संदेश दिया जाएगा कि जिस तरीके से कांग्रेस सरकार ने काम किया है उसका रिवॉर्ड शहरी इलाकों में कांग्रेस को मिला है, जहां हमेशा भाजपा की सरकार बना करती थी. अब जब शहरों में कांग्रेस की सरकार बन गई है तो फिर गांव में भी कांग्रेस नेताओं को सरकार के किए गए काम के आधार पर चुनाव लड़ना होगा ताकि जिन गांव में पार्टी का हमेशा प्रदर्शन अच्छा रहा है उन्हें वह इन चुनावों में भी दोहरा सके.

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन 17 नवम्बर को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. मंगलवार 17 नवंबर को कांग्रेस की ओर से बिरला सभागार में कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें हाल ही संपन्न हुए जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों के जीते हुए कांग्रेस पार्षदों और महापौर को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रियों, कांग्रेस के विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, निवर्तमान जिला अध्यक्षों, सांसदों, सांसद प्रत्याशियों, प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष और महासचिव भी बुलाए गए हैं.

जयपुर के बिड़ला ऑडिटिरियम में कांग्रेस सम्मेलन की तैयारी

पार्षदों-महापौर के साथ संवाद, नजर परिषद चुनावों पर

कार्यक्रम के जरिए सभी छह निगमों के पार्षदों से सीधा संवाद किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में जीत के लिए विशेष कार्ययोजना पर भी बात होगी. शहर के बिरला ऑडिटोरियम होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशेष सावधानी भी बरती जा रही है. कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन हो सके इसके लिए ऑडिटोरियम की आधी कुर्सियों को ही इस्तेमाल किया जाएगा. बाकी कुर्सियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाली छोड़ा जाएगा.

पढ़ें- विधायकों की चली तो अपनों को ही बना दिया प्रधान और जिला प्रमुख का दावेदार

शहर के परफोर्मेंस के आधार पर कांग्रेस करेगी गांवों का रुख

प्रदेश प्रभारी अजय माकन इससे पहले सितंबर महीने में राजस्थान दौरे पर आए थे. तब उन्होंने प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ ही जयपुर और अजमेर संभाग के नेताओं के साथ फीडबैक लिया था. कहा जा रहा है कि मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस के नेताओं को यह संदेश दिया जाएगा कि जिस तरीके से कांग्रेस सरकार ने काम किया है उसका रिवॉर्ड शहरी इलाकों में कांग्रेस को मिला है, जहां हमेशा भाजपा की सरकार बना करती थी. अब जब शहरों में कांग्रेस की सरकार बन गई है तो फिर गांव में भी कांग्रेस नेताओं को सरकार के किए गए काम के आधार पर चुनाव लड़ना होगा ताकि जिन गांव में पार्टी का हमेशा प्रदर्शन अच्छा रहा है उन्हें वह इन चुनावों में भी दोहरा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.