ETV Bharat / state

Wave Doctorz की पहली म्यूजिक वीडियो के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च, अभिनेता नील ने किया विमोचन - kalpana hukum

जयपुर के वैशालीनगर स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में Wave Doctorz के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम कलाकार का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया. इस दौरान अभिनेता नील ने एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर का अनावरण किया.

Wave Doctorz, रैपर हुकुम म्यूजिक
रैपर हुकुम म्यूजिक
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 8:03 AM IST

जयपुर. राजधानी के वैशालीनगर स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में Wave Doctorz के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम कलाकार का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया. इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर का अनावरण किया गया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम मुंबई से आए एक्टर नील ने इसका अनावरण किया.

Wave Doctorz के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च

इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद उनके म्यूजिक और वीडियोज में उनके सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक के साथ ही जयपुर की जानी मानी गायिका कल्पना हुकुम भी साथ दे रही हैं.

पढ़ें- दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया- 'हम NRC और CAA का समर्थन करते हैं', PMO को भी भेजा निमंत्रण

कल्पना हुकुम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों और मित्रों के सहयोग के बिना उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता था. उन्होंने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ साथ मेरे मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है.

पोस्टर लॉन्च और टाइटल सॉन्ग रिलीज के दौरान एक्टर नील के अलावा टीम के अन्य सदस्य रतनदीप, गणेश राज, सौरभ और मोनोलूप प्रोडक्शन के प्रमुख कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. जिन्होंने उम्मीद जताई कि ये गाने दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.

जयपुर. राजधानी के वैशालीनगर स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में Wave Doctorz के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम कलाकार का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया. इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर का अनावरण किया गया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम मुंबई से आए एक्टर नील ने इसका अनावरण किया.

Wave Doctorz के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च

इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद उनके म्यूजिक और वीडियोज में उनके सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक के साथ ही जयपुर की जानी मानी गायिका कल्पना हुकुम भी साथ दे रही हैं.

पढ़ें- दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया- 'हम NRC और CAA का समर्थन करते हैं', PMO को भी भेजा निमंत्रण

कल्पना हुकुम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों और मित्रों के सहयोग के बिना उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता था. उन्होंने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ साथ मेरे मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है.

पोस्टर लॉन्च और टाइटल सॉन्ग रिलीज के दौरान एक्टर नील के अलावा टीम के अन्य सदस्य रतनदीप, गणेश राज, सौरभ और मोनोलूप प्रोडक्शन के प्रमुख कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. जिन्होंने उम्मीद जताई कि ये गाने दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.

Intro:जयपुर. राजधानी के वैशालीनगर स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में Wave Doctorz के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम कलाकार का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया. इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर का अनावरण किया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम मुंबई से आए एक्टर नील द्वारा किया गया.

इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद उनके म्यूजिक व वीडियोज में उनके गाने और सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दे कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक का साथ दे रही है. जयपुर की जानी मानी गायिका कल्पना हुकुम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों और मित्रों के सहयोग के बिना उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता था. मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ साथ मेरे मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है.

पोस्टर लॉन्च व टाइटल सॉन्ग रिलीज के दौरान एक्टर नील के अलावा टीम के अन्य सदस्य रतनदीप, गणेश राज, सौरभ और मोनोलूप प्रोडक्शन के प्रमुख कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. जिन्होंने उम्मीद जताई कि ये गाने दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.

बाइट 1- नील, एक्टर
बाइट 2- हुकुम म्यूजिक, रैपर



Body:....


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.