जयपुर. राजस्थानी जयपुर में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे पर प्रहार किए. जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता सैम पित्रोदा ने आजादी को लेकर सवाल उठाया तो केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा.
कांग्रेस के दिग्गज नेता सैम पित्रोदा ने आज जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि संविधान में सवाल पूछने और अपनी बात रखने का हक सबको है लेकिन जब हमने बालाकोट के बारे में सवाल पूछा तो हमें देशद्रोही करार दिया गया वही अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो को लेकर भी कांग्रेस के इस नेता ने कहा कि हमने जितनी भी बातें हैं मेनिफेस्टो में लिखी है वह सही है.
देश की इकोनॉमी को लेकर पित्रोदा ने कहा कि अगर हमें कोई चीज मुफ्त में मिलेगी तो हम आलसी हो जाएंगे लेकिन आज देश में गरीबों का जीना काफी मुश्किल है इसलिए गरीबों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की बात हम कर रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी पर छोड़ा था.
वहीं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ झूठ बोलना आता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मुद्रा लोन स्टार्टअप योजना के जरिए करीब 9 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया है. वहीं जब कांग्रेस की सरकार देश में बनी तो उन्होंने संविधान और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है.
उन्होंने राहुल गांधी से यह भी प्रश्न किया कि फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर को अलग देश बनाने, अलग राष्ट्रपति और अलग संविधान की मांग रखी है तो उस पर कांग्रेस का क्या विचार है और साथ ही धारा 370 और 35-ए पर भी कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे.