जयपुर. प्रदेश की राजधानी यानि जयपुर और इस संसदीय सीट पर शुक्रवार को काफी सियासी हलचल देखने को मिली. लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश भाजपा में जहां बैठकों का दौर जारी रहा, तो वहीं एक बड़ा निर्णय लेते हुए भाजपा ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे देवी सिंह भाटी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
बीकानेर सीट पर भाजपा द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में भाटी ने कुछ दिनों पहले ही विरोध जताते हुए अपना इस्तीफा प्रदेश नेतृत्व को सौंप दिया था, जिसे शुक्रवार शाम पार्टी ने स्वीकार कर लिया. वहीं शनिवार से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही है. लिहाजा प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल करने के लिए ज्योतिषियों की शरण लेना भी शुरू कर दिया है और शुभ-मुहूर्त निकला कर अपने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है.
बात की जाए जयपुर शहर भाजपा की तो शुक्रवार को जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र का शक्ति केंद्र सम्मेलन हुआ. संगठन को मजबूती देने के लिए हुए इस सम्मेलन में जयपुर शहर के ही भाजपा से जुड़े जो मौजूदा विधायक और कुछ विधायक प्रत्याशी नदारद रहे, जो चर्चा का विषय बना रहा.