ETV Bharat / state

बिना तकनीक डिग्री हासिल किए कई केसेस को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान

जयपुर रेंज मुख्यालय में बिना तकनीक डिग्री हासिल किए कई मामलों को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

Policemen awarded in Jaipur
पुलिसकर्मियों का सम्मान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 10:45 PM IST

जयपुर. राजधानी में जयपुर रेंज मुख्यालय में साइबर क्राइम, डीएसटी और पीपीटी में बेहतरीन योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. मंगलवार को जयपुर आईजी उमेश चंद दत्ता ने तमाम पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में भिवाड़ी, दूदू, दौसा, अलवर, खैरथल कोटपूतली जिले में रहते हुए विभिन्न तरह के साइबर अपराधों, साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, लूट, डकैती जैसे मामलों का पर्दाफाश करने में अपनी भूमिका अदा की.

जिला स्पेशल टीम में रहते हुए पुलिसकर्मियों ने अपनी बेहतरीन पारंपरिक पुलिसिंग के दम पर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. बेहतरीन कार्य करने वाले इन पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता को भी प्रतियोगिता के तहत रेंज स्तर पर जांच और परखा गया. बेहतरीन योगदान देने वाले इन सभी पुलिसकर्मियों को मंगलवार को अलवर, भिवाड़ी, दौसा, दूदू, कोटपुतली जिला एसपी की मौजूदगी में सम्मानित किया. खास बात यह है कि सम्मानित होने वाले यह पुलिसकर्मीयों को किसी भी तरह की कोई साइबर तकनीक जुड़ी ट्रेनिंग नहीं दी गईं थी. बिना तकनीक की डिग्री हासिल किए महज ग्रेजुएट डिग्रीधारी इन पुलिसकर्मियों ने कई केसेस को सुलझाया.

पढ़ें: उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद दत्ता ने बताया कि काफी समय से देखा गया है कि जिलों में जो मेजर क्राइम होते हैं. उनमें डिटेक्शन और धरपकड़ में सबसे विशेष भूमिका साइबर क्राइम टीम, जिला स्पेशल टीमों और क्यूआरटी टीम ने निभाई है. ऐसे में सभी टीमों की आपस में प्रतिस्पर्धा करवाई. जयपुर रेंज के 7 जिलों में एसपी की टीमों की आपस में एक प्रतियोगिता करवाई गई. इसका मुख्य उद्देश्य यही था कि कंपटीशन के साथ-साथ सभी आपस में जुड़े और एक्सपीरियंस शेयर करें. ताकि आगे इंप्रूवमेंट किया जा सके. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली प्रथम, द्वितीय और तृतीय टीम को सम्मानित किया गया है.

जयपुर. राजधानी में जयपुर रेंज मुख्यालय में साइबर क्राइम, डीएसटी और पीपीटी में बेहतरीन योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. मंगलवार को जयपुर आईजी उमेश चंद दत्ता ने तमाम पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में भिवाड़ी, दूदू, दौसा, अलवर, खैरथल कोटपूतली जिले में रहते हुए विभिन्न तरह के साइबर अपराधों, साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, लूट, डकैती जैसे मामलों का पर्दाफाश करने में अपनी भूमिका अदा की.

जिला स्पेशल टीम में रहते हुए पुलिसकर्मियों ने अपनी बेहतरीन पारंपरिक पुलिसिंग के दम पर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. बेहतरीन कार्य करने वाले इन पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता को भी प्रतियोगिता के तहत रेंज स्तर पर जांच और परखा गया. बेहतरीन योगदान देने वाले इन सभी पुलिसकर्मियों को मंगलवार को अलवर, भिवाड़ी, दौसा, दूदू, कोटपुतली जिला एसपी की मौजूदगी में सम्मानित किया. खास बात यह है कि सम्मानित होने वाले यह पुलिसकर्मीयों को किसी भी तरह की कोई साइबर तकनीक जुड़ी ट्रेनिंग नहीं दी गईं थी. बिना तकनीक की डिग्री हासिल किए महज ग्रेजुएट डिग्रीधारी इन पुलिसकर्मियों ने कई केसेस को सुलझाया.

पढ़ें: उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद दत्ता ने बताया कि काफी समय से देखा गया है कि जिलों में जो मेजर क्राइम होते हैं. उनमें डिटेक्शन और धरपकड़ में सबसे विशेष भूमिका साइबर क्राइम टीम, जिला स्पेशल टीमों और क्यूआरटी टीम ने निभाई है. ऐसे में सभी टीमों की आपस में प्रतिस्पर्धा करवाई. जयपुर रेंज के 7 जिलों में एसपी की टीमों की आपस में एक प्रतियोगिता करवाई गई. इसका मुख्य उद्देश्य यही था कि कंपटीशन के साथ-साथ सभी आपस में जुड़े और एक्सपीरियंस शेयर करें. ताकि आगे इंप्रूवमेंट किया जा सके. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली प्रथम, द्वितीय और तृतीय टीम को सम्मानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.