जयपुर. राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 205 किलो गांजा जब्त कर तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
मुखबीर से मिली सूचना के जरिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम के एक सदस्य को सूचना मिली थी कि 200 फीट रोड की तरफ भारी मात्रा में मादक पदार्थो की खेप के साथ दो तस्कर आने वाले हैं. जिस पर सीआईयू टीम के द्वारा मानसरोवर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों तस्करों को 205 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया.
बता दें कि पुलिस ने 200 फीट रोड पर नाकाबंदी की, इस दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी वहां पर आती हुई दिखाई दी. वहीं पुलिस की नाकाबंदी को देख चालक ने गाड़ी को नाकाबंदी पॉइंट से पहले ही रोक दिया और गाड़ी को मोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन शक होने पर पुलिस टीम ने दोनों तस्करों को भागने से पहले ही दबोच लिया.
पुलिस ने टाटा मैजिक की तलाशी ली तो उसमें 8 कट्टों में भरा हुआ 205 किलो गांजा बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने कानाराम और अजय को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गांजा कहां से लाए थे और कहां पर डिलीवरी करने के लिए ले जा रहे थे. इसके बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.