झोटवाड़ा (जयपुर). देश में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक तरफ सरकार और प्रशासन लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कुछ असमाजिक तत्व सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन घटनाओं को बढ़ता देख प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. ऐसे ही एक मामले में जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्हाट्सएप पर झूठी और भ्रामक खबर फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि, 14 अप्रेल को लक्ष्मीपुर तन लोहरवाड़ा के रहने वाले 24 साल के श्याम सुंदर ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लोहरवाड़ा पंचायत ग्रुप में कोरोना वायरस से संबंधित झूठी खबर शेयर की थी. ऐसे में राज्य सरकार की गाइडलाइंस की अवेहलना करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 188, 505 आईपीसी और 54 आपदा प्रबंधन जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में महाकर्फ्यू 3 मई तक बढ़ा, जनता से घरों में रहने की अपील
वहीं, थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि, कोरोना जैसी महामारी संक्रमण के तहत अगर कोई झूठी अफवाह फैलाते हुआ पाया गया, तो उसे तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.