कालवाड़ (जयपुर). जिले में कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत करधनी पुलिस ने महज 2 घंटे में गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को पीसीआर पर सूचना मिली की एक लड़का नमीष गुप्ता उम्र 5 साल निवासी जगदंबा नगर शेखावत मार्ग थाना करधनी क्षेत्र से खेलते-खेलते कहीं लापता हो गया जो कि मंदबुद्धि बालक है.
जिसके बाद डीसीपी के निर्देश पर एडीसीपी राम सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में करधनी थानाधिकारी राजेश बाफना की ओर से टीम गठित की गई. जिसके बाद करीब 50 सिपाहियों की टीम ने पीसीआर सिगमा की ओर से 20 टीमें गठित की गई.
यह भी पढ़ें: निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल के विरुद्ध जम्मू-कश्मीर में दर्ज एफआईआर का ब्यौरा करें पेश : हाईकोर्ट
इसके बाद टीमों ने हर इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर महज 2 घंटे के अंदर ऑपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया. जिसके बाद परिजनों ने डीसीपी एसीपी थानाधिकारी को धन्यवाद का पात्र बताया साथ ही करधनी थाना टीम को बधाई भी दी.