चाकसू (जयपुर). पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर चाकसू थाना परिसर की तस्वीर बदली दी है. यहां एसएचओ बलवीर सिंह कस्वा के साथ पुलिसकार्मिकों ने रविवार को थाने में श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाते हुए जागरूकता का संदेश दिया. यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने यह बता दिया कि अगर कोई अधिकारी ठान ले कि ड्यूटी के साथ ही अन्य कार्य भी उसकी जिम्मेदारी है तो कोई काम मुश्किल नहीं होता और किसी भी अच्छे काम के लिये समय निकाला जा सकता है.
एक ओर जहां अधिकारी, कर्मचारी समय नहीं होने का बहाना बनाकर काम से जी चूराते है. वहीं चाकसू थानाधिकारी बलबीर सिंह ने एक नई मिसाल पेश की है. वे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जितने सजग हैं उतने ही थाना परिसर की साफ-सफाई और देख रेख को लेकर सक्रिय नजर आ रहे है.
थानाधिकारी बलवीर सिंह स्वयं पुलिस जवानों के साथ फावडा उठाकर थाना परिसर की साफ सफाई करते नजर आये. इस दौरान थानाधिकारी के साथ पुलिस के जवानों ने थाना परिसर मे ऊगे कटीले बबूल और झाडियों को हटाकर साफ सफाई की है.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू अपडेट : प्रदेश में अब तक 5295 पक्षियों की मौत...आज 165 पक्षी मिले मृत, 17 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित
गौरतलब है कि थाना परिसर में पड़े वर्षों पुराने जप्त किए गए वाहनों के कारण कई तरह की झाडियां और बबूल उग चुके थे जिससे परिसर मे गदंगी फैली रहती थी. लेकिन अब यहां साफ सुथरा नजर आ रहा है. थानाधिकारी के नेतृत्व में चले सफाई अभियान के बाद थाना परिसर की तस्वीर बदली बदली सी नजर आने लगी है.