जयपुर. शहर में पुलिस अधिकारियों ने अनाथ बच्चों के साथ पुलिस दिवस मनाया. पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने चांदपोल पीतल फैक्ट्री स्थित एसओएस बालग्राम पहुंचकर अनाथ बच्चों से संवाद किया.
पुलिस अधिकारियों ने एसओएस बालग्राम का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की और बच्चों को उपहार बांटे. पुलिस अधिकारियों ने एसओएस बालग्राम के बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने पर पुरस्कृत भी किया. जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रसन्न कुमार खमेसरा ने अनाथ बच्चों को उपहार भेंट कर उन्हें दोस्ती का पाठ पढ़ाया.
खमेसरा ने कहा कि बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा. बच्चों के मन में जो पुलिस का भय होता है उसको दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने बच्चों को पुलिस को अपना दोस्त समझने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि माता-पिता भी छोटे बच्चों को पुलिस का डर दिखाते है. जिससे बच्चे पुलिस से भयभीत रहते हैं. ऐसी भावनाओं को दूर करने की जरूरत है जबकि पुलिस तो बच्चों की दोस्त है.
खमेसरा ने कहा कोई भी समस्या आने पर तुरंत पुलिस को बताना चाहिए. जिससे बच्चे बड़े होकर हिंदुस्तान के सबसे अच्छे नागरिक बनेंगे. उन्होंने कहा ऐसे सामाजिक सरोकारों के साथ जुड़ना राजस्थान पुलिस के लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे बच्चों के लिए हमेशा पुलिस तैयार रहेगी और पुलिस अधिकारियों ने भी संकल्प लिया है कि इस तरह के बच्चों की हमेशा सहायता करेंगे. इस मौके पर डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार, एडीसीपी धर्मेंद्र सागर, आरपीएस संदीप सारस्वत, एसएचओ शास्त्री नगर अमर सिंह और एसएचओ कोतवाली अरुण पूनिया भी मौजूद रहे.