ETV Bharat / state

नकली सोने के बिस्किट देकर लाखों रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने बीते शनिवार को एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो लोगों को नकली सोना मुहैया कराकर ठगा करता था. मार्च 2023 में जयपुर के एक शख्स को नकली सोना पकड़ाकर 14 लाख का चुना लगाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Aug 27, 2023, 9:36 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट देकर रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मार्च 2023 में करधनी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के साथ 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक 11 मार्च 2023 को परिवादी सीताराम सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लोगों को बैंक से लोन दिलवाने का काम करने वाले प्रमोद यादव से चार माह पहले मुलाकात हुई थी. प्रमोद यादव ने जानकारी होने पर एक दिन फोन करके कहा कि मेरा एक परिचित गुजरात का रहने वाला है, जिसके पास सोना है, वह उसे बेचना चाहता है. तुम पैसे की व्यवस्था कर लो इसमें हम दोनों को मुनाफा हो जाएगा. इस पर परिवादी ने परिचित और दोस्तों से रुपयों की व्यवस्था कर ली. 28 फरवरी 2023 को प्रमोद यादव ने फोन करके कहा कि मेरा परिचित सोना लेकर आ गया है. प्रमोद यादव ने परिवादी संजीव नैन को मार्बल मंडी चौराहे पर बुलाया. फिर परिवादी वहां पहुंचा और 14 लाख रुपए से भरा बैग उसने प्रमोद यादव को दे दिए. आरोपी प्रमोद यादव ने कहा कि 20 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति खड़ा है, जो तुझे सोना दे देगा. जब परिवादी उस व्यक्ति के पास गया तो उसने गोल्ड दे दिया. इसी बीच प्रमोद यादव अपनी बाइक लेकर भागने लगा तो परिवादी को शंका हुआ. तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था. उसके बाद परिवादी ने गोल्ड की जांच करवाई तो गोल्ड नकली पाया गया. उसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पढ़ें बैंक में बुजुर्गों का मददगार बन ठगी करने वाला 60 साल का ठग पकड़ा गया, तरीका जान होश उड़ जाएंगे

आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि प्रमोद यादव अहमदाबाद महावीर ट्रेवल्स में काम करता था. इस दौरान प्रमोद यादव की मुलाकात अहमदाबाद निवासी मुकुंद प्रजापति उर्फ कपिल और ईश्वरपुरी गोस्वामी से हुई थी. जिन्होंने नकली सोना बेचने का काम बताया था. प्रमोद यादव ने मुकुंद प्रजापति उर्फ कपिल और ईश्वरपुरी गोस्वामी के साथ मिलकर योजनाबंद तरीके से धोखाध़डीपूर्वक परिवादी को नकली सोने के बिस्किट को असली सोने के बिस्किट बढ़कर 14 लाख रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गए. घटना के बाद आरोपी प्रमोद यादव दिल्ली, आगरा, मनाली, शिमला, अहमदाबाद, गुजरात समेत अनेक जगह पर होटल में फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें Bharatpur Fraud Case : 12वीं पास ठग ने महिला IAS से ठगे 2.84 लाख रुपये, ऐसे दिया घटना को अंजाम

जयपुर. राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट देकर रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मार्च 2023 में करधनी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के साथ 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक 11 मार्च 2023 को परिवादी सीताराम सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लोगों को बैंक से लोन दिलवाने का काम करने वाले प्रमोद यादव से चार माह पहले मुलाकात हुई थी. प्रमोद यादव ने जानकारी होने पर एक दिन फोन करके कहा कि मेरा एक परिचित गुजरात का रहने वाला है, जिसके पास सोना है, वह उसे बेचना चाहता है. तुम पैसे की व्यवस्था कर लो इसमें हम दोनों को मुनाफा हो जाएगा. इस पर परिवादी ने परिचित और दोस्तों से रुपयों की व्यवस्था कर ली. 28 फरवरी 2023 को प्रमोद यादव ने फोन करके कहा कि मेरा परिचित सोना लेकर आ गया है. प्रमोद यादव ने परिवादी संजीव नैन को मार्बल मंडी चौराहे पर बुलाया. फिर परिवादी वहां पहुंचा और 14 लाख रुपए से भरा बैग उसने प्रमोद यादव को दे दिए. आरोपी प्रमोद यादव ने कहा कि 20 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति खड़ा है, जो तुझे सोना दे देगा. जब परिवादी उस व्यक्ति के पास गया तो उसने गोल्ड दे दिया. इसी बीच प्रमोद यादव अपनी बाइक लेकर भागने लगा तो परिवादी को शंका हुआ. तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था. उसके बाद परिवादी ने गोल्ड की जांच करवाई तो गोल्ड नकली पाया गया. उसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पढ़ें बैंक में बुजुर्गों का मददगार बन ठगी करने वाला 60 साल का ठग पकड़ा गया, तरीका जान होश उड़ जाएंगे

आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि प्रमोद यादव अहमदाबाद महावीर ट्रेवल्स में काम करता था. इस दौरान प्रमोद यादव की मुलाकात अहमदाबाद निवासी मुकुंद प्रजापति उर्फ कपिल और ईश्वरपुरी गोस्वामी से हुई थी. जिन्होंने नकली सोना बेचने का काम बताया था. प्रमोद यादव ने मुकुंद प्रजापति उर्फ कपिल और ईश्वरपुरी गोस्वामी के साथ मिलकर योजनाबंद तरीके से धोखाध़डीपूर्वक परिवादी को नकली सोने के बिस्किट को असली सोने के बिस्किट बढ़कर 14 लाख रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गए. घटना के बाद आरोपी प्रमोद यादव दिल्ली, आगरा, मनाली, शिमला, अहमदाबाद, गुजरात समेत अनेक जगह पर होटल में फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें Bharatpur Fraud Case : 12वीं पास ठग ने महिला IAS से ठगे 2.84 लाख रुपये, ऐसे दिया घटना को अंजाम

Last Updated : Aug 27, 2023, 9:36 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.