बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में गोकुलपुरा गांव में शनिवार को एक युवक की ओर से एक जीवित सांड को ट्रैक्टर के बांधकर करीब पांच किलोमीटर घसीटा गया था. इस दौरान सांड बुरी तरह जख्मी हो गया था. सांड को घसीटने और उसके घायल होने की सूचना समाजसेवी युवकों को मिली, जिस पर समाजसेवी युवकों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचित किया.
पढ़ें- मर गई इंसानियत! जिंदा सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा
पुलिस को सूचित करने के बाद घायल नंदी को उपचार के लिए हिंगोनिया गोशाला में भर्ती करवाया गया है. इसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद पुलिस ने आरोपी सोलाराम को गोवंश एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सांड को जिस ट्रैक्टर से बांधकर खिंचा गया था, उस ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुटी हुई हैं.