जयपुर. जिले के दूदू में पुलिस ने एक कंपनी के देसी घी से भरे टैंकर से चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर ये कार्रवाई हाईवे क्लीन के तहत की गई है.
दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि वृत्ताधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने सोमवार को टैंकरों से घी चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सीताराम (पुत्र-भींवाराम, जाति-जाट, उम्र-32 साल, निवासी- काबरों का बास, रेनवाल थाना, जयपुर) को एक महीने के अथक प्रयास के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
पढ़ें: 10 महीने बाद BSP का जागना और व्हिप जारी करना, BJP को मदद करने की नाकामयाब कोशिश: वाजिब अली
साथ ही जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि मामले में मुख्य सरगना की गिरफ़्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है. इससे संगठित अपराधों पर लगाम लगने के साथ ही इस तरह का अपराध करने वालों के हौसले भी पस्त होंगे. एसपी शंकर दत्त शर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या
वहीं, दूदू थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि एक कंपनी के देसी घी से भरे टैंकर से चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया था. इसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए करीब एक करोड़ रुपये के 18 हजार लीटर देसी घी और देसी घी के साथ ही पॉम ऑयल से भरे एक ढाई हजार लीटर क्षमता के टैंकर को जब्त कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन, मुख्य सरगना फरार होने से कामयाब हो गया था. लेकिन, अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.