कालवाड़ (जयपुर). राजधानी के जोबनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन और सांभर लेक डीएसपी राज कवर के नेतृत्व में जोबनेर थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने ये कार्रवाई की है.
पढ़ें: जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस
बताया जा रहा है कि कोट जेवर जंगल में एक व्यक्ति द्वारा हथियार लहराने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी जाब्ते के साथ कोट जेवर जंगल पहुंचे. इस दौरान जंगल में कंधे पर बंदूक रखकर एक व्यक्ति घूमता नजर आया. पुलिस को देखकर वो भागने लगा. तभी पुलिस ने पीछाकर उसे दबोच लिया और हथियार को अपने कब्जे में ले लिया.
पढ़ें: Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम पूरण बावरिया और उम्र 35 साल बताया है. उसने खुद को जोबनेर थाना इलाके के कोट जेवर में डुगरी बावरियों की ढाणी उगरियावाश का निवासी बताया. पुलिस ने उसके कब्जे से टोपीदार बंदूक बिना लाइसेंस के साथ बरामद की है. उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.