जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने सरियों से भरा ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रैक्टर भी बरामद किया है. डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि करधनी इलाके के बाल विहार कॉलोनी कालवाड़ रोड से सरियों से भरे ट्रैक्टर को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.
चोरी के तुरंत बाद ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चोर बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जालौर निवासी है, जो कि खानाबदोश बताया जा रहा है. पुलिस ने अजमेर रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. पहले दिल्ली में मजदूरी किया करता था और अब जयपुर में मजदूरी का काम करता है. आरोपी कालवाड़ रोड पर एक विवाह स्थल में काम करने के बाद रात के समय कालवाड़ रोड से गुजर रहा था. इस दौरान सड़क के किनारे एक लोहे के सरियों से भरा ट्रैक्टर खड़ा था. आसपास कोई नजर नहीं आया तो मौका देखकर वो ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
पढ़ें- महिला IAS अधिकारी ने दर्ज कराया कांग्रेस नेता के खिलाफ दो थानों में मुकदमा
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से वाहन चोरी पर रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करने के सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.
ट्रैक्टर चोरी के मामले में एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह, एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद कुमार के सुपरविजन में करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद किया.