ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार - जयपुर में तीन बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Jaipur Police Action
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 8:26 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के दौलतपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 3 miscreants with illegal weapons) है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मनजीत महरा, प्रदीप कुमार और राहुल हटवाल को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

दौलतपुरा थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ के मुताबिक जयपुर पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत और एसीपी राजेंद्र सिंह आरोपियों को पकड़ने लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. स्पेशल टीम को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक सेवापुरा कचरा प्लांट रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.

पढ़ें: चूरू: लोडेड हथियारों के साथ कार सवार 3 बदमाश गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुलिए के आधार पर तीनों युवकों को पकड़ लिया और युवकों की तलाशी ली, तो आरोपी प्रदीप कुमार के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी राहुल हटवाल के कब्जे से दो जिंदा कारतूस और मनजीत के कब्जे से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ आरोपियों की बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दौलतपुरा थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच कर रही है.

धनतेरस को पकड़े गए दो बदमाश: दौलतपुरा थाना पुलिस ने दीपावली के एक दिन पहले भी अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. धनतेरस के दिन नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार का पीछा किया गया, पुलिस को देखकर बदमाश कार को भगा कर ले गए, आगे जाकर दुर्घटना होने के बाद कार को छोड़कर बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया था. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह और भवानी सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के दौलतपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 3 miscreants with illegal weapons) है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मनजीत महरा, प्रदीप कुमार और राहुल हटवाल को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

दौलतपुरा थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ के मुताबिक जयपुर पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत और एसीपी राजेंद्र सिंह आरोपियों को पकड़ने लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. स्पेशल टीम को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक सेवापुरा कचरा प्लांट रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.

पढ़ें: चूरू: लोडेड हथियारों के साथ कार सवार 3 बदमाश गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुलिए के आधार पर तीनों युवकों को पकड़ लिया और युवकों की तलाशी ली, तो आरोपी प्रदीप कुमार के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी राहुल हटवाल के कब्जे से दो जिंदा कारतूस और मनजीत के कब्जे से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ आरोपियों की बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दौलतपुरा थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच कर रही है.

धनतेरस को पकड़े गए दो बदमाश: दौलतपुरा थाना पुलिस ने दीपावली के एक दिन पहले भी अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. धनतेरस के दिन नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार का पीछा किया गया, पुलिस को देखकर बदमाश कार को भगा कर ले गए, आगे जाकर दुर्घटना होने के बाद कार को छोड़कर बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया था. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह और भवानी सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.