कालवाड़ (जयपुर). राजधानी की जोबनेर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है. जयपुर महा निरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियार की धरपकड़ में ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा और डिप्टी एसपी राज कंवर के निर्देश पर जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल ने टीम गठित कर कार्रवाई की है.
पढ़ें: अजमेर: सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखा गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान ले उड़े चोर
बताया जा जा रहा है कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बामणियावास गांव में रामकरण और कमलेश बावरिया अवैध हथियार लेकर कहीं जा रहे थे. इस दौरान पुलिस टीम के सिपाही बामणिया वास गांव पहुंचे. सूचना के मुताबिक दोनों अभियुक्त कंधे पर बंदूक लटकाए नजर आए और पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी पुलिस जाब्ते ने पीछाकर उन्हें गांव की अलग-अलग गलियों से धर दबोचा. पुलिस दोनों अभियुक्तों को पकड़कर थाने ले आई.
आरोपियों का नाम कमलेश बावरिया (उम्र-25 साल निवासी-बामणिया वास, तन बोबास) और रामकरण बावरिया (उम्र-40 साल, निवासी-बामणिया वास, तन बोबास) है. इनके कब्जे से बिना लाइसेंस की 2 टोपीदार और एक अन्य बंदूक पाई गई है. दोनों के कब्जे से अवैध हथियारों को जब्त करके आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में लगी भीषण आग, आनन-फानन में मरीजों को निकाला बाहर
थानाधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि आस-पास के इलाकों में बावरिया जाति के लोग बिना लाइसेंस के बंदूक लेकर घूमते रहते हैं. इन पर पुलिस निगरानी रखकर तत्परता से कार्रवाई करती है. वहीं, चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.