कालवाड़ (जयपुर). जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब रखने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति प्लास्टिक कट्टे के अंदर काफी संख्या में देसी शराब के पव्वे डाल रखे थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में ले ली.
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह प्लास्टिक के कट्टे में देसी शराब के पव्वे डाल कर उसे अवैध तरीके से बेच रहा था. आरोपी पूरणमल खटीक से पूछताछ में उसने बताया कि वह अवैध तरीके से देसी शराब लाकर बेचता था. उसके पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं है और ना ही कोई परमिट है.
वहीं, दूसरा आरोपी ज्योति विद्यापीठ कॉलेज के पास झरना में अवैध तरीके से शराब बेच रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई. थाने पर जब कट्टा खोल कर देखा गया तो उसमें करीब 45 पव्वे देसी शराब के पाए गए.
पढ़ें: झालावाड़: बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुसकर की तोड़फोड़, फायरिंग कर फैलाई दहशत
दोनों के पास किसी भी प्रकार का ना तो कोई लाइसेंस है और ना ही कोई परमिट था. पुलिस ने अवैध शराब रखने के मामले में उनपर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है. बता दें कि देसी शराब के पव्वों की कीमत करीब 7200 रुपए बताई जा रही है.