झोटवाड़ा (जयपुर). राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन के दौरान आए दिन हो रही वाहन चोरी की वारदात की रोकथाम के लिए टीम गठित करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया पिछले कई दिनों से इलाके में वाहन चोरी की घटना हो रही थी. आरोपी लॉकडाउन के दौरान रात को सूनी गलियों और सूने मकानों के बाहर खड़े वाहन की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे. इलाके में हो रही घटना को देखते हुए टीम गठित की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये पढ़ें: शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण
आरोपी पोमेंद्र और दौलत सिंह ने पूछताछ में बताया कि, नशा करने के आदी होने के कारण अपने पूर्ति के लिए रात के समय दोनों मिलकर रेकी करते थे. मौका पाकर वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम देते. चोरी किए गए वाहनों को दोनों आरोपी कम दामों में बेचकर अपने नशे की पूर्ति के लिए रुपए की व्यवस्था करते थे.
ये पढ़ें: महेश जोशी ने DG-ACB को लिखा पत्र, कहा- राजस्थान में हो रही सरकार गिराने की साजिश
वहीं दोनों आरोपियों का कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह जादौन से लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी मारपीट कर कार रात को लूट कर भाग गए थे. दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण में पूछताछ और अन्य वाहन चोरी के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.