चौमू (जयपुर). जिले के चौमू इलाके में मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. मिलावट खोरों के खिलाफ गोविंदगढ़ सीओ के नेतृत्व में सामोद थानाधिकारी हरवेंद्र सिंह ने बुधवार को नकली घी, मावा और दूध बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने निवाड़ी इलाके में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो घी माफिया को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपियों के कब्जे से हजारों की संख्या में एक नामी कंपनी के खाली डिब्बे, रैपर, घी बनाने के काम में लिए जाने वाला पदार्थ और भट्टियों के अलावा अन्य संसाधन भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी नकली घी ब्रांडेड कंपनी के पैकेट में पैक कर बाजार में सप्लाई कर देते थे. पुलिस ने पहले दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया था. बाद में दोनों व्यापारियों की निशानदेही पर दो और घी माफिया को बुधवार को दबोच लिया गया.
पढ़ें: नोखा मामले में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, थानाधिकारी पर गिरी गाज
गोविंदगढ़ सीईओ संदीप सारस्वत ने बताया कि सामोद का रहने वाला आरोपी रमेश यादव और मोरिजा के रहने वाले आरोपी सचिन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. आरोपी अब तक कई क्विंटल नकली घी जयपुर जिले के कई शहरों में बेच चुके हैं. पकड़े गए दोनों माफिया पिछले कई साल से इलाके में नकली घी बेच रहे थे. इस गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों को भी पुलिस तलाश कर रही है.