ETV Bharat / state

jaipur police action : 4 फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, सरकारी ठेकों पर बेची जा रही थी जहरीली शराब...10 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 11:24 PM IST

जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने जरहीली शराब बनाने वाली 4 फैक्टियों पर कार्रवाई करते (Poisonous Liquor Factories Busted in Jaipu) हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि मास्टरमाइंड 2 आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, लेबल्स, वाहन सहित अन्य मशीनें मिली हैं.

Poisonous Liquor Factories Busted in Jaipur
Poisonous Liquor Factories Busted in Jaipur

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में 4 जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मास्टरमाइंड अशोक चौधरी और रवि बालोत मीणा फरार हो गए. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, लेबल्स, वाहन, सीलिंग मशीन, फिल्टर मशीन, बोतल पर तारीख लिखने की मशीन जब्त की हैं. पुलिस ने चारों फैक्ट्रियों और गोदामों को सीज कर दिया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने 4 बीट कांस्टेबल्स को निलंबित कर संबंधित थानाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इस तरह बनाई जा रही थी जहरीली शराब : एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि शिवदासपुरा-सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित इन फैक्ट्रियों में स्प्रिट में केमिकल और पानी मिलाकर शराब बनाई जा रही थी. यह चारों फैक्ट्री अशोक चौधरी और रवि बालोत मीणा चला रहे थे. इन दोनों ने यह जमीन किराए पर लेकर अवैध फैक्ट्री डाली हुई थी. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नकली शराब बाजार में सरकारी ठेकों पर बेची जा रही थी. यह कैसे बेची जा रही थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.

पढ़ें. आबकारी विभाग की कार्रवाई, लाखों रुपए की नकली शराब जब्त

ऐसे चल रहा था खेल : एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी इथाइल अल्कोहल की जगह मिलावटी शराब में मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके कारण शराब जहरीली हो जाती है. मौके पर अलग-अलग ब्रांड की देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली. इन बोतलों में फर्जी सीएसडी आर्मी कैंटीन की सील भी लगी मिली. यह लोग इन शराब की बोतलों को आर्मी कैंटीन का बताकर बेच रहे थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के मास्टरमाइंड 70 रुपए प्रति पेटी शराब के हिसाब से पेमेंट किया करते. करीब 6 माह से नकली शराब बनाने का काम चल रहा था.

यहां-यहां हुई कार्रवाई : डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि पहली कार्रवाई सांगानेर सदर में ग्वार ब्राह्मण रोड सरहद ग्राम शिकारपुरा में रंगाई छपाई की फैक्ट्री में हुई. दूसरी कार्रवाई में सांगानेर सदर थाना इलाके में कोकाबास में रंगाई छपाई की फैक्ट्री के बीच में बनी फैक्ट्री में की गई. तीसरी कार्रवाई शिवदासपुरा इलाके के वसुंधरा विस्तार कॉलोनी वाटिका रोड पर फैक्ट्री में हुई, जबकि चौथी कार्रवाई शिवदासपुरा इलाके के त्रिवेणी नगर में ग्यारसी लाल रेगर की जमीन पर चल रही फैक्ट्री पर हुई. इन सभी जगह से पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब व अन्य सामान की बरामदगी हुई है.

पढ़ें. Action Against Illegal Liquor: पाली में एक करोड़ रुपए से अधिक का अवैध शराब जब्त, जांच जारी

इन्हें किया गिरफ्तार : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भींवाराम मीणा (41) निवासी रायसर, कैलाश मीणा (45) निवासी बड़ौदा मेव, मनोज कुमार मीणा (43) निवासी रायसर, मूलचंद मीणा (45) निवासी सायवाड़ आमेर, अशोक कुमार मीणा (30) निवासी खण्डेला, विजय कुमार मीणा (38) निवासी रायसर, सुशील मीणा (32) निवासी श्रीमाधोपुर, रोशन मीणा (30) निवासी रायसर, राजकुमार मीणा (56) निवासी शाहपुरा और सोहन लाल मीणा (32) निवासी श्रीमाधोपुर को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में 4 जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मास्टरमाइंड अशोक चौधरी और रवि बालोत मीणा फरार हो गए. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, लेबल्स, वाहन, सीलिंग मशीन, फिल्टर मशीन, बोतल पर तारीख लिखने की मशीन जब्त की हैं. पुलिस ने चारों फैक्ट्रियों और गोदामों को सीज कर दिया है. डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने 4 बीट कांस्टेबल्स को निलंबित कर संबंधित थानाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इस तरह बनाई जा रही थी जहरीली शराब : एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि शिवदासपुरा-सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित इन फैक्ट्रियों में स्प्रिट में केमिकल और पानी मिलाकर शराब बनाई जा रही थी. यह चारों फैक्ट्री अशोक चौधरी और रवि बालोत मीणा चला रहे थे. इन दोनों ने यह जमीन किराए पर लेकर अवैध फैक्ट्री डाली हुई थी. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नकली शराब बाजार में सरकारी ठेकों पर बेची जा रही थी. यह कैसे बेची जा रही थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.

पढ़ें. आबकारी विभाग की कार्रवाई, लाखों रुपए की नकली शराब जब्त

ऐसे चल रहा था खेल : एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी इथाइल अल्कोहल की जगह मिलावटी शराब में मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके कारण शराब जहरीली हो जाती है. मौके पर अलग-अलग ब्रांड की देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली. इन बोतलों में फर्जी सीएसडी आर्मी कैंटीन की सील भी लगी मिली. यह लोग इन शराब की बोतलों को आर्मी कैंटीन का बताकर बेच रहे थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के मास्टरमाइंड 70 रुपए प्रति पेटी शराब के हिसाब से पेमेंट किया करते. करीब 6 माह से नकली शराब बनाने का काम चल रहा था.

यहां-यहां हुई कार्रवाई : डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि पहली कार्रवाई सांगानेर सदर में ग्वार ब्राह्मण रोड सरहद ग्राम शिकारपुरा में रंगाई छपाई की फैक्ट्री में हुई. दूसरी कार्रवाई में सांगानेर सदर थाना इलाके में कोकाबास में रंगाई छपाई की फैक्ट्री के बीच में बनी फैक्ट्री में की गई. तीसरी कार्रवाई शिवदासपुरा इलाके के वसुंधरा विस्तार कॉलोनी वाटिका रोड पर फैक्ट्री में हुई, जबकि चौथी कार्रवाई शिवदासपुरा इलाके के त्रिवेणी नगर में ग्यारसी लाल रेगर की जमीन पर चल रही फैक्ट्री पर हुई. इन सभी जगह से पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब व अन्य सामान की बरामदगी हुई है.

पढ़ें. Action Against Illegal Liquor: पाली में एक करोड़ रुपए से अधिक का अवैध शराब जब्त, जांच जारी

इन्हें किया गिरफ्तार : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भींवाराम मीणा (41) निवासी रायसर, कैलाश मीणा (45) निवासी बड़ौदा मेव, मनोज कुमार मीणा (43) निवासी रायसर, मूलचंद मीणा (45) निवासी सायवाड़ आमेर, अशोक कुमार मीणा (30) निवासी खण्डेला, विजय कुमार मीणा (38) निवासी रायसर, सुशील मीणा (32) निवासी श्रीमाधोपुर, रोशन मीणा (30) निवासी रायसर, राजकुमार मीणा (56) निवासी शाहपुरा और सोहन लाल मीणा (32) निवासी श्रीमाधोपुर को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.