जयपुर. राजधानी के राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान में कवि पंडित शंकर निराश की स्मृति में 'बहुत हुआ सम्मान' कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के एनआईए ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन संयोजक महेश जोशी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
कवि और साहित्यकार इकराम राजस्थानी, हास्य कवि पीके मस्त कवि और साहित्यकार लोकेश कुमार साहिल, हास्य कवि लाफ्टर चैंपियन एस. पार्थ और कॉमेडियन और टीवी आर्टिस्ट राजीव निगम ने प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान हास्य कवि पीके मस्त ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति के दौरान श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया
पढ़ें- राजसमंद में शरद पूर्णिमा पर एक साथ विराजे करीब 102 लड्डू गोपाल
कार्यक्रम कविवर पंडित शंकर निराश की स्मृति में आयोजित किया गया, जो जयपुर के ही निवासी थे. कवि निराश ने एक छोटे से परिवार से निकल कर देश ही नहीं विश्व स्तर पर कविताओं के माध्यम से जयपुर का नाम रोशन किया था. 'बहुत हुआ सम्मान' कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में जयपुर राइट्स और आयुर्वेदिक संस्थान के विद्यार्थी यहां मौजूद रहे. सम्मेलन में कॉमेडियन टीवी आर्टिस्टों की प्रस्तुतियों से सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो गए.