जयपुर. देश में नारी शक्ति वंदन बिल संसद में पेश होने के बाद अब भाजपा नारी शक्ति का मैसेज देश भर में देने में लग गई है. यही वजह है कि 25 सितंबर को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासभा की कमान भाजपा नेत्रियों को सौंपी गई है. पंडाल से लेकर जल व्यवस्था भाजपा नेत्रियां संभालेंगीं. पीएम मोदी प्रदेश भाजपा की ओर से 2 सितंबर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर आयोजित होने वाली महासभा को संबोधित करेंगे.
पंडाल से जल तक की व्यवस्था महिलाओं के हाथ में : प्रदेश भाजपा महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि सितंबर से देश भर में भाजपा की ओर से चारों दिशाओं से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा को जनता का समर्थन मिला है. चारों दिशाओं से शुरू हुई यात्राओं का समापन 22 सितंबर तक हो जाएगा. इन सभी यात्राओं का एक महासमापन समारोह राजधानी जयपुर में वाटिका के पास किया जा रहा है. इस महासभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.
भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को राजनीति में 33 फीसदी आरक्षण देकर उनकी भागीदारी तय की है. उससे न केवल भागीदारी सुनिश्चित होगी, बल्कि महिलाओं की सर्वांगीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाया है. उसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा ने भी तय किया है कि इस बार पीएम मोदी की सभा की कमान महिलाओं को ही सौंपी जाए. इसलिए इस बार महासभा में पंडाल से लेकर जल व्यवस्था तक का जिम्मा, सभी भाजपा महिला कार्यकर्ता संभालेंगीं. खास बात ये है कि पीएम मोदी के स्वागत से लेकर विदा करने का जिम्मा भी भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की दी गई है.
कमल साड़ी और केसरिया साफा : महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीजेपी पीएम मोदी की सभा के जरिए एक संदेश देने की कोशिश कर रही है. खास बात है कि इस बार पीएम मोदी की सभा के लिए भाजपा महिला मोर्चा को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है. पीएम मोदी की सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं कमल साड़ी और केसरिया साफा पहनकर शामिल होंगीं. इसके लिए प्रदेश भर से महिला पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की ओर से महासभा में आने वाले अतिथियों का राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत सत्कार किया जाएगा.
5 लाख का लक्ष्य : बता दें कि प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस महासभा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है. यही वजह है कि प्रदेश भर से 5 लाख कार्यकर्ता और आमजन को इस सभा में लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर बूथ से लेकर शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. भजन लाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को सुनने के लिए बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे. राजधानी में हो रही है सभा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से जो परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गई है, उसको जिस तरह से आम जनता ने जगह-जगह पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया है, उससे यह साफ हो गया है कि इस अहंकारी, घमंडी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन प्रदेश की जनता बन चुकी है.