ETV Bharat / state

पीएम मोदी की आज जयपुर में सभा : ये है PM मोदी का रथ, जिसमें सवार हो जाएंगे जनता के बीच - Saffron colour chariot ready for PM Modi in jaipur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में परिवर्तन संकल्प यात्रा के मुख्य समापन महासभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी राजधानी जयपुर में 3 घंटे रुकेंगे. पीएम मोदी ओपन रथ से दादिया हेलिपैड से सभा स्थल तक जाएंगे.

PM Modi will ride on this chariot in Jaipur
इसी रथ पर पीएम मोदी होंगे आज सवार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 12:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर से चुनावी शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी एक तरह से रोड शो के जरिए इस सभा को करने जा रहे हैं. पीएम मोदी दादिया हेलीपैड से मंच तक पंडाल के बीच से ओपन रथ में सवार होकर जाएंगे. इस दौरान केसरिया ड्रेस में मौजूद नारी शक्ति पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगी. इसके साथ ही राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी दिए गए आरक्षण पर उनका आभार भी जताएंगी. बता दें कि इस सभा की पूरी जिम्मेदारी बीजेपी ने नारी शक्ति के हाथ में दी हुई है.

Saffron colour chariot ready for PM Modi
पीएम मोदी के लिए बनाया गया केसरिया रंग का रथ

विशेष ओपन रथ तैयार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब 3:00 बजे दादिया अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ओपन रथ में सवार होकर हेलीपैड से मंच तक पंडाल के बीच से आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जाएंगे. पीएम मोदी के लिए विशेष रूप से ओपन रथ तैयार किया गया है. इस रथ के चारों तरफ पीएम मोदी की तस्वीर है. खास बात है कि रथ को भी पूरी तरीके से भगवा रंग में रंगा गया है. सुरक्षा के लिहाज से भी खास व्यवस्थाएं इस रथ में की गई हैं.

Saffron colour chariot ready for PM Modi
पीएम मोदी के केसरिया रंग में रगा गया रथ

पढ़ें PM मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा के जरिए आज जयपुर से भरेंगे चुनावी हुंकार, ये हैं प्रस्तावित कार्यक्रम

भाजपा नेत्रियां करेंगी पुष्पवर्षा : कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ओपन रथ में सवार होकर पंडाल के बीच से मंच की तरफ जाएंगे. उस दौरान पंडाल में उपस्थित भाजपा नेत्रियां पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा करेंगी. महिलाओं को खासतौर से केसरिया ड्रेस में आने के लिए कहा गया है. भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए नारी शक्ति का संदेश देने की कोशिश करेगी. खास बात है कि मंच को भी पूरी तरीके से केसरिया रंग में सजाया गया है.

PM to address BJP parivartan sankalp mahasabha in Jaipur
पीएम मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा

पढ़ें पंडाल में जनता के बीच से खुली जीप में अभिवादन करते हुए जाएंगे पीएम मोदी मंच तक, केसरिया मय होगी PM की सभा

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर से चुनावी शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी एक तरह से रोड शो के जरिए इस सभा को करने जा रहे हैं. पीएम मोदी दादिया हेलीपैड से मंच तक पंडाल के बीच से ओपन रथ में सवार होकर जाएंगे. इस दौरान केसरिया ड्रेस में मौजूद नारी शक्ति पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगी. इसके साथ ही राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी दिए गए आरक्षण पर उनका आभार भी जताएंगी. बता दें कि इस सभा की पूरी जिम्मेदारी बीजेपी ने नारी शक्ति के हाथ में दी हुई है.

Saffron colour chariot ready for PM Modi
पीएम मोदी के लिए बनाया गया केसरिया रंग का रथ

विशेष ओपन रथ तैयार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब 3:00 बजे दादिया अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ओपन रथ में सवार होकर हेलीपैड से मंच तक पंडाल के बीच से आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जाएंगे. पीएम मोदी के लिए विशेष रूप से ओपन रथ तैयार किया गया है. इस रथ के चारों तरफ पीएम मोदी की तस्वीर है. खास बात है कि रथ को भी पूरी तरीके से भगवा रंग में रंगा गया है. सुरक्षा के लिहाज से भी खास व्यवस्थाएं इस रथ में की गई हैं.

Saffron colour chariot ready for PM Modi
पीएम मोदी के केसरिया रंग में रगा गया रथ

पढ़ें PM मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा के जरिए आज जयपुर से भरेंगे चुनावी हुंकार, ये हैं प्रस्तावित कार्यक्रम

भाजपा नेत्रियां करेंगी पुष्पवर्षा : कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ओपन रथ में सवार होकर पंडाल के बीच से मंच की तरफ जाएंगे. उस दौरान पंडाल में उपस्थित भाजपा नेत्रियां पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा करेंगी. महिलाओं को खासतौर से केसरिया ड्रेस में आने के लिए कहा गया है. भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए नारी शक्ति का संदेश देने की कोशिश करेगी. खास बात है कि मंच को भी पूरी तरीके से केसरिया रंग में सजाया गया है.

PM to address BJP parivartan sankalp mahasabha in Jaipur
पीएम मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा

पढ़ें पंडाल में जनता के बीच से खुली जीप में अभिवादन करते हुए जाएंगे पीएम मोदी मंच तक, केसरिया मय होगी PM की सभा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.