जयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. बीजेपी की ओर से चुनाव की कमान इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने हाथ में ले रखी है. लगातार एक के बाद एक राजस्थान में आठ दौर करने के बाद अब पीएम मोदी जनप्रतिनिधियों से भी वन टू वन मुलाकात करके प्रदेश की चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी राजस्थान के बीजेपी के 24 लोकसभा सांसदों और चार राज्यसभा सांसदों के साथ में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.
गुटबाजी बड़ी चुनौती : राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ ही आगे बढ़ने जा रही है. पीएम मोदी ने राजस्थान का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है. चुनावी सभाओं को और अधिक करने की तैयारी के साथ स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों से भी फीडबेक लिया जा रहा है. यही नहीं प्रदेश का चुनावी अभियान अब पीएम मोदी की देखरेख में आगे बढ़ेगा. गहलोत सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल हो भुनाने की कोशिश बीजेपी लगातार कर रही है. कानून व्यवस्था बीजेपी के लिए बड़ा मुद्दा है लेकिन सत्ता वापसी की राहें बीजेपी के लिए इतनी आसान नहीं है, क्योंकि अभी भी एक बड़ा धड़ा अलग थलग चल रहा है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी इस बात को लगातार महसूस कर रहा है कि अगर प्रदेश में बीजेपी की गुटबाजी को खत्म नहीं किया गया और सबको एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया तो चुनाव परिणामों की दिशा बदल सकती है.
दिल्ली में महामंथन : भारतीय जनता पार्टी के लिए राजस्थान का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 महीने में 8 सभाएं राजस्थान में कर चुके हैं, इतना ही नहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में पीएम मोदी की सभा की संख्या और बढ़ेगी. आगे की तैयारियों को लेकर प्रदेश के दोनों सदनों के सांसदों के साथ आज दिल्ली में बैठक होने जा रही है. इस महामंथन में प्रदेश सियासी समीकरणों और हालातों पर उच्च स्तरीय चर्चा होगी. इसके साथ आने वाले दिनों में कुछ वरिष्ठ विधायक और संगठन से जुड़े लोगों के साथ भी पीएम मोदी बैठक करेंगे और फीडबैक लेंगे. सूत्रों की माने तो विधायकों की बैठक 25-26 अगस्त के आसपास हो सकती है.
पढ़ें PM Modi Rajasthan Visit : मिशन मरुधरा पर पीएम मोदी, आज सीकर में किसानों को बांटेंगे 17 हजार करोड़
प्रदेश के नेता भी पहुंचे : ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों के साथ ही बैठक कर रहे हैं, इसके अलावा पार्टी स्तर पर भी लगातार राजस्थान की राजनीति पर चर्चा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ 2 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए है. वहीं तमाम पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करके राजस्थान में चल रहे सियासी माहौल को लेकर अपडेट दे रहे हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार विधानसभा चुनाव की पूरी मॉनिटरिंग और रणनीति दिल्ली से ही हो रही है. संभवत ऐसा पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन सीधा अपने हाथ में ले रखा है.