जयपुर. राजधानी जयपुर में पालतू कुत्तों के लोगों पर हमला करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी तरह का एक मामला राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाने में दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और जांच शुरू की है.
विश्वकर्मा थाने के एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि मिडाज टच मोजिका के फ्लैट नंबर 611 में रहने वाली आकांक्षा अग्रवाल पत्नी संतोष कुमार अग्रवाल ने थाने में एक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में उसने बताया कि वह परिवार के साथ इस बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 611 में रहती है. इसी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 711 में रहने वाले परिवार ने अवैध रूप से खतरनाक प्रवृत्ति वाले कुत्ते पाल रखे हैं. उसने बताया कि 2 मई को जब वह बाहर टहल रहे थे तभी अचानक उन पालतू कुत्तों ने उनके और अन्य परिजनों पर हमला कर दिया. इस हमले से सभी लोग बुरी तरह डर गए और भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद वह और उसका बेटा डरे हुए हैं.
पढ़ें : उदयपुर में 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्वान का रेस्क्यू, देखिए वीडियो!
उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच एएसआई राजकुमार कर रहे हैं. कुत्ते पालने वाले परिवारों को पाबंद करने की मांग परिवादी महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बिना अनुमति के अवैध रूप से पाले गए कुत्ते भविष्य में भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं. इसलिए उसने कुत्ते पालने वाले परिवार को पाबंद करने की मांग भी की है. साथ ही उसने यह भी बताया है कि बिल्डिंग के अन्य फ्लैट्स में भी अवैध रूप से कई लोगों ने कुत्ते पाल रखे हैं. उन्हें भी पाबंद करने की मांग उन्होंने की है.