जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से स्थाई वारंटियों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सालों से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की बस्सी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में पुलिस अभिरक्षा से 20 साल से फरार स्थाई वारंटी समेत तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
एक आरोपी दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था और दो आरोपी अन्य जालसाजी के मामलों में वांछित थे. 20 साल पहले दुष्कर्म का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जो पुलिस की नजरों से बचता रहा. लेकिन आखिरकार पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. बस्सी थाना पुलिस ने दुष्कर्म (rape accused arrested in Jaipur) के मामले में 20 साल से फरार स्थाई वारंटी कालूराम खटीक को गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य स्थाई वारंटी बनवारी प्रजापत और नरेंद्र कुमार धोबी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें. पराली जलाने में 9 किसानों से जुर्माना वसूलने वाला हनुमानगढ़ पहला जिला
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी बस्सी सुरेश सांखला के निर्देशन में बस्सी थाना अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयास करते हुए बलात्कार के मामले में पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी कालूराम खटीक और जालसाजी में फरार आरोपी स्थाई वारंटी नरेंद्र कुमार धोबी और बनवारी प्रजापत को गिरफ्तार कर स्थाई वारंटों का निस्तारण किया गया है.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने 7 दिसम्बर को शाम 7 बजे बुलाई सत्ता और संगठन की अहम बैठक, क्या है वजह जानिए ...
पुलिस के मुताबिक आरोपी कालूराम खटीक के खिलाफ कानोता थाने में साल 2001 में अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें कानोता पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बलात्कार का मेडिकल करवाने लाया गया. इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिस पर अभिरक्षा से भागने का मुकदमा कानोता पुलिस ने कालूराम के खिलाफ बस्सी थाने में दर्ज करवाया था. न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय की ओर से आरोपी कालूराम के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था. जिसे बस्सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थाई वारंट का निस्तारण करवाया है.
कानोता में 2 स्थाई वारंटी गिरफ्तार-राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन और एडीसीपी मनोज चौधरी के निर्देशन में एसीपी बस्सी सुरेश सांखला और कानोता थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार खीचड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कानोता थाना पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी रामजी लाल मीणा और दीनदयाल महाजन को गिरफ्तार किया है.