चाकसू (जयपुर). सावधान, मासूम दिखने वाले बच्चों से बचकर रहिए वर्ना पलक झपकते ही आपकी जेब काट सकते हैं. चाकसू सेटेलाईट अस्पताल में गुरुवार को कुछ इसी तरह का एक मामला देखने को मिला है, जहां जेबकतरे और चोरी के शक में 12 से 13 साल की उम्र के मासूम दिखने वाले दो बच्चों को मरीजों के तीमारदारों ने पकड़ लिया.
वारदात उस समय की बताई जब वे दवा काउंटर पर लाइन में लगे हुए थे. यह ताजा मामला चाकसू सेटेलाईट अस्पताल है, जहां पहले भी कई मरीजों के तीमारदार जेबकतरों के शिकार हो चुके हैं. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिन्हें मासूम समझकर लोग नजर अंदाज करते हैं. वहीं छोटी सी उम्र के बच्चे ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जो शातिर जेबकतरों को भी मात देते हैं. गुरुवार को सुबह भी जब चाकसू अस्पताल की ओपीडी समय में ऐसे छोटी उम्र के दो बच्चों को जेबकतरा होने के शक में लोगों ने पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को इतला देकर उनके हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. अलवर: नशे की सिरप और कैप्सूल बेचने के आरोप में युवक गिरफ्तार
खास बात यह है कि अभी भी ऐसी घटनाओं पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई एक्शन ही नहीं लिया. इधर, चाकसू पुलिस ने दोनों बच्चों के संदिग्ध होने के कारण थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. सब इंस्पेक्टर शिंभूसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पूछताछ के बाद ही सबूत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा.