चाकसू (जयपुर). कोरोना महामारी ने अब कस्बों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. चाकसू में रोजाना कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं के साथ सैनिटाइजेशन करने की इस समय आवश्यकता अधिक है लेकिन नगर प्रशासन इसमें लापरवाह बना हुआ है.
चाकसू में पहले से 110 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस है. आमजन का आरोप है कि चाकसू नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी (ईओ) जितेंद्र कुमार मीणा आमजन की समस्या से नहीं सुन रहे हैं. आमजन की समस्याओं और क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नगरपालिका की एक्टिविटी की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. नगरपालिका द्वारा बनाए गए मीडिया ग्रुप में भी कोई क्षेत्र से जुड़ी पालिका द्वारा कार्यों की जानकारी साझा नही हो रही. ऐसे में क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर और कंटेंट जोन में पालिका क्या कर रही है.
यह भी पढ़ें. Exclusive: सोशल मीडिया के जरिए हजारों लोगों तक मदद पहुंचा रही रूक्ष्मणी कुमारी
इस पर सबंधित अधिकारी से संपर्क नही होना बड़ी बात है. इतना ही नहीं पालिका ने कार्यालय पर एक बैनर चस्पा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आमजन की सुनवाई का समय लिखा है. इसके बाद भी आमजन की सुनवाई नहीं होगी. चाकसू उपखण्ड अधिकारी राजेश मीणा, तहसीलदार के अलावा जयपुर जिला कलक्टर अंतरसिंह नेहरा से भी इसकी शिकायत कर अवगत करवाया गया.
क्षेत्र में मुख्यत समस्याएं ये है
- कस्बे में बंदरों का आतंक
- सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं
- सैनिटाइजेशन करने की आवश्यक